पेंशनविहीन शिक्षकों ने बाँह पर काली पट्टी बांध कर किया यूनिफाइड पेंशन का विरोध

  • पुरानी पेंशन की बहाली तक चलेगा अटेवा का आंदोलन

  • सोनभद्र। अटेवा (ऑल टीचर्स एंड एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष व NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर पूरे देश के शिक्षकों और कर्मचारियों ने 2 सितंबर से 6 सितंबर सभी शिक्षक व कर्मचारियों ने वहां पर काली पट्टी बांधकर के अपना कार्य करते हुए शांतिपूर्वक ढंग से NPS व UPS का विरोध करते हुए OPS बहाली की मांग की।जनपद सोनभद्र में अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य के नेतृत्व में शिक्षकों व कर्मचारियों ने NPS व UPS का विरोध किया।अटेवा प्रदेश प्रभारी महिला प्रकोष्ठ रंजना सिंह ने कहा कि हमारे लिए ना तो एनपीएस फायदेमंद है और ना ही यूपीएस फायदेमंद है हमें सिर्फ और सिर्फ ओपीएस ही चाहिए क्योंकि वास्तव में OPS के द्वारा ही हमें बुढ़ापे में शांतिपूर्वक अशोक में जीवन जीने के लिए एक ठीक-ठाक व्यवस्था मिल सकती है।अटेवा मण्डलीय मंत्री रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार को यदि शिक्षकों और कर्मचारियों के भलाई के लिए कुछ करना है तो वह पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दे।अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने कहा कि हमने अभी 2 सितम्बर से 6 सितम्बर तक शांतिपूर्वक ढंग से सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की माँग की है। यदि अभी भी सरकार पुरानी पेंशन योजना बहाल नही करती है कि तो हम सभी पेंशनविहीन साथी बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। अटेवा के पदाधिकारी सूर्यप्रकाश सिंह, कमलेश सिंह, सर्वेश तिवारी, उमा सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अरुण तिवारी, प्रभाशंकर मिश्रा, अजय कुशवाहा, राम मूर्ति, मनोज यादव , संतोष यादव, बीएन सिंह, आरडी कौशल, मनोज पटेल, महेश भारती, सौरभ सिंह,प्रवीण सिंह, संदीप जसवाल, प्रदीप गुप्ता, आलोक सिंह, प्रेम सिंह पटेल, राजेश कुमार ने शिक्षकों और कर्मचारियों का आह्वान करते हुए इस आंदोलन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम में जनपद सोनभद्र के हजारों शिक्षकों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

    जावेद आलम को बनाया गया कार्यवाहक जिलाध्यक्ष

    सोनभद्र। अजमत ए मुस्तफा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम हुसैन ने ग्राम खैराही निवासी जावेद आलम को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्हें 15 दिन में कमेटी गठित कर प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया है। कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ने बताया कि संस्था समाज में एकता और भाईचारे की भावना जागृत करने समेत अन्य तरह के सामाजिक कार्य में बढ़कर हिस्सा लेंगे

    आवास के नाम पर पैसा लेने वालों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

    रेणुकूट। म्योरपुर विकास खंड की कुलडोमरी,झीलों,पिंडारी, खमरिया टोला आदि ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण उन्मुखीकरण गोष्टी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2018 की सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़े जाने के संबंध में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्टी का आयोजन किया गया।बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार व रामनारायण सिंह के द्वारा बताया गया कि आयुक्त ग्राम विकास एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आगामी वर्ष 2024-25 से 2028-29 में योजना के क्रियान्वयन के मानक में संशोधन किया जाना हैं।जिसमें पात्र लाभार्थियों का चिन्हीकरण किया जाएगा।आवास प्लस 2018 की सूची में इनका नाम जोड़ा जाएगा।बैठक के बाद ग्राम पंचायत में सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है।किसी भी ग्रामवासी को आवास में नाम दर्ज करने से लेकर आवास मिलने तक कहीं भी किसी को भी कोई पैसा नहीं देना है।कहा यह सर्वे पूरी तरह मुफ्त है, किसी बिचौलियों के द्वारा पैसे की उगाही होती है तो उसकी सूचना तुरंत ग्राम पंचायत या विकास खंड में दे दें।आवास के नाम पर किसी भी व्यक्ति द्वारा पैसा लिया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।इस योजना में बहिर्वेशन एवं अंतर्वेशन के मानक निर्धारित किए गए हैं।इन मानकों के तहत जो लाभार्थी पात्र पाए जाएंगे उनका चयन आवास के लिए किया जाएगा।कहा जो अपात्र पाए जाएंगे उनको बाहर किया जाएगा। इस मौके पर अखिलेश दुबे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भोला प्रसाद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

    संदिग्ध परिस्थितियों में घर मे फंदे से लटका मिला महिला का शव

  • महज दो माह पूर्व ही हुआ था काजल का विवाह

  • सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के बोदार गांव में बुधवार को एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई। उसके शव उसके ही घर मे फंदे से लटका मिला। दुद्धी के रामनगर निवासी काजल चंद्रवंशी की शादी दो माह पूर्व ही कोन थाना क्षेत्र के बोदार गांव में हुई थी। घटना की जानकारी मृतका के पिता ने कोन थाने को लिखित तहरीर देते हुए दी। थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि मृतका के पिता अशोक चंद्रवंशी निवासी रामनगर दुद्धी ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि चार सितंबर बुधवार को मेरी बेटी काजल चंद्रवंशी पत्नी गोविन्द चंद्रवंशी निवासी बोदार थाना कोन ने फांसी लगा ली है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। लड़की का भाई घटना के एक दिन पहले ही विदाई कराने गया था। घटना के वक्त उसी के घर पर मौजूद था। साथ ही मृतका के ससुर भी घर पर मौजूद थे। जबकि उसका पति गोवा में काम करता है जो घटना के वक्त गोवा में था। पिता ने हत्या की आशंका जाहिर की है।

    भीटे से साइकिल से जा रहा बालक तालाब में गिरा डूबने से मौत

  • घर न लौटने पर परिवार वालों ने शुरू की थी बालक की तलाश

  • घोरावल (सोनभद्र): स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बहेरी में दस वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। गुरुवार को सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बहेरी गांव निवासी अछैबर का 10 वर्षीय पुत्र शुभम साइकिल से कहीं जा रहा था। तालाब के भीटे पर से ही गुजर रहा था और अनियंत्रित होकर वह तालाब में गिर पड़ा। घटना उसके घर से महज 700 मीटर की दूरी पर घटित हुई। जब वह घर पर नहीं लौटा तो स्वजन परेशान हो गए। उसकी तलाश में लग गए। लोगों की निगाह साइकिल पर पड़ी तो तनिक भी समझने में देर नहीं लगी कि अनहोनी हो गई हो। तालाब से शुभम को बाहर निकाला गया तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पुलिस को दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्वजन में कोहराम मच गया। शुभम विश्वकर्मा अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। उससे एक उसकी बड़ी बहन है। मां-बाप और बहन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बड़ी बहन रो-रो कर चुप नहीं हो रही थी। उसके आंसू थम नहीं रहे थे कि अब वह राखी किसको बांधेगी। शुभम घोरावल के किसी एक निजी विद्यालय में कक्षा 4 में पढ़ता था।

    विद्युत पोल पर चढ़कर कनेक्शन करते गिरा संविदा कर्मी मौत

  • क्षुब्ध लोगों ने रामगढ़ बाजार में किया चक्काजाम फोर्स रही तैनात

  • सोनभद्र। रामगढ़ कस्बे में पन्नूगंज विद्युत स्टेशन व पन्नूगंज थाने के बीच में मुख्य मार्ग के पटरी पर विद्युत पोल पर चढ़कर कनेक्शन लगाने के दौरान 11 हजार तार की चपेट में आने से संविदा पर तैनात विद्युत कर्मी राम अवध उर्फ राजू भारती 42 वर्ष पुत्र स्व• इंद्रपती की मौत हो गई। करंट लगते ही वह सिर के बल जमीन पर गिरा नीचे पत्थर होने से सिर्फ बुरी तरह फट गया। तत्काल आसपास के लोग दौड़ पड़े और उसे लाद फान कर पीएचसी चतरा (तियरा) लेकर जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर पता लगते ही स्वजन व ग्रामीण अस्पताल पर पहुंच गए और विभाग को कोसने लगे। देखते ही देखते सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और मृतक के शव को रावर्ट्सगंज -खलियारी मुख्य मार्ग के बीच पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पीएचसी चतरा (तियरा) के ठीक सामने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम शाम 5 बजे से कर दिया जो समाचार लिखे जाने तक जारी है।स्वजन व ग्रामीणों ने विभाग के एक्सियन ,एसडीओ व जेई को बुलाने की मांग कर रहे थे । सूचना पर पन्नूगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम खत्म न किए जाने पर अन्य स्थानों की फोर्स व पीएसी बल मौके पर बुला ली गई है ।समाचार लेकर जाने तक वार्ता विफल रही है। बताया गया कि संविदा कर्मी द्वारा दोपहर 2:40 बजे पन्नूगंज विद्युत सब स्टेशन से नगवा फीडर, सिलहट फीडर व मार्केट फीडर का शटडाउन लिया गया था। लेकिन उक्त पोल के ऊपरी हिस्से से 11000 का तार गया था जिससे 24 घंटे विद्युत आपूर्ति राइस मिल व जल निगम का के लिए रहता है। इसी पोल से संविदा कर्मी के साथ उपरोक्त घटना घट गई और वह असमय काल के गाल में समा गया। मृतक अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। मृतक को दो लड़के और एक लड़की है जिसमें लड़की की शादी कर चुके हैं। बड़ा पुत्र मनीष व छोटा दिलीप है दोनों पढ़ते हैं। मृतक की पत्नी जीरा का रो- रो कर बुरा हाल है घर में एकमात्र कमाऊ पति के खोने से वह बेसुध हो गई है।

    हत्या के छह दोषियों को उम्रकैद

  • 27-27 हजार रूपये अर्थदंड, न देने पर 4-4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी

  • जेल में बितायी अवधि सजा में होगी समाहित
  • 7 वर्ष पूर्व कुल्हाड़ी, लाठी डंडे से मारकर राम केवल की हुई का मामला
  • सोनभद्र। सात वर्ष पूर्व कुल्हाड़ी, लाठी डंडे से मारकर हुए राम केवल हत्याकांड के मामले में बुधवार को सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम जीतेंद्र कुमार द्विवेदी की अदालत ने दोषसिद्ध पाकर दोषियों शंभू धांगर,विनोद धांगर, अच्छेलाल धांगर, धरमू धांगर, जय सिंह चेरो व विजय चेरो को उम्रकैद व 27-27 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 4-4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित की जाएगी।
    अभियोजन पक्ष के मुताबिक शंकर धांगर पुत्र राम केवल निवासी ग्राम दरमा , थाना रामपुर बरकोनिया, जिला सोनभद्र ने 11 जुलाई 2017 को रामपुर बरकोनिया थाने में दी तहरीर में अवगत कराया था कि 11 जुलाई 2017 को सुबह 10 बजे उसके पिता राम केवलजंगल में गाय बैल मवेशियों को चरा रहे थे। उसकी चाची शांति देवी वहीं घर के सामने पत्थर पर बैठी थी। उसी समय उसकी पत्नी सितारा देवी और उसकी मां धन्वंतरि देवी उसके बच्चे की फीस के लिए रिश्तेदारी में डोमारिया जा रही थी। उसी समय अभियुक्तगण शंभू धांगर, विनोद धांगर पुत्रगण बब्बन धांगर, अच्छेलाल धांगर पुत्र जमदार धांगर, धरमू धांगर पुत्र लक्षन धांगर, जय सिंह चेरो व विजय चेरो पुत्रगण रामजनम चेरो निवासीगण ग्राम दरमा, थाना रामपुर बरकोनिया, जिला सोनभद्र एकराय होकर आए और उसके पिता राम केवल को घेरकर कुल्हाड़ी व लाठी डंडे से बहुत बेरहमी से मारने पीटने लगे। उसकी चाची, पत्नी, मां ने शोर करते हुए बीच बचाव करने लगे तो अभियुक्तगण गाली देते हुए जंगल की ओर भाग गए। जब मौके पर जाकर देखा तो उसके पिता राम केवल की मौत हो गई थी।शंभू और विनोद कुल्हाड़ी लिए हुए थे, जबकि अन्य अभियुक्त लाठी डंडे लिए थे।यह घटना पटना टोला गांडूडीह की है। आवश्यक कार्रवाई की जाए। इस तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। मामले की विवेचना करते हुए विवेचक ने पर्याप्त सबूत मिलने पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान व पत्रावली का अवलोकन करने पर कोर्ट ने दोषसिद्ध पाकर दोषियों शंभू धांगर विनोद धांगर, अच्छेलाल, धरमू धांगर, जय सिंह चेरो व विजय चेरो को उम्रकैद व 27-27 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 4-4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित की जाएगी। अभियोजन पक्ष की ओर से सरकारी वकील विनोद कुमार पाठक ने बहस की।

    महिला ने पति समेत चार के खिलाफ दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

  • दहेज में एक लाख रुपये व बाइक मांगने का है आरोप
  • घोरावल (सोनभद्र): घोरावल पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पति ससुर सास व ननद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुंगेहरी माइनर की खुशबू मौर्य की शादी चोपन के रजधन गांव में रितिक मौर्य के साथ जून 2023 में हुई है। पीड़िता खुशबू मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शादी होने के बाद वह जब मायके दो-तीन बार आई तो ससुराल पक्ष से लगातार एक लाख रुपये और बाइक की मांग बनी हुई थी। जिसे लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़िता का कहना है कि वह घोरावल क्षेत्र के एक महाविद्यालय में परीक्षा दे रही है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति रितिक मौर्य तथा सास दुर्गावती केवली आकर उसे दहेज की बात दोहराने लगी, साथ ही धमकी देने लगी। खुशबू का कहना है कि उसने अपने मायके से अपने भाई तथा पिता को मौके पर बुलाया। इधर पति और सास ने अपनी दहेज की मांग बरकरार रखते हुए धमकी दे डाली।
    इस मामले में पीड़िता पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। एसपी के निर्देश पर घोरावल पुलिस ने खुशबू मौर्य की तहरीर पर उसके पति रितिक मौर्य, ससुर रमेश मौर्य, सास दुर्गावती देवी तथा ननद सुमन के विरुद्ध 3/4 डीपी एक्ट समेत भारतीय न्याय संहिता की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना की जा रही है।

    चोपन नगर पंचायत ने समस्या निस्तारण के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

    चोपन (सोनभद्र)। नगर पंचायत चोपन ने अपने नागरिकों की समस्याओं को तेजी से और प्रभावी ढंग से हल करने के लिए एक नया हेल्पलाइन नंबर 9236939478 शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य नगर के सभी निवासियों को एक ऐसा माध्यम प्रदान करना है, जहां वे अपनी शिकायतें, सुझाव या किसी भी प्रकार की समस्या साझा कर सकें। नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने बताया कि यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे उपलब्ध रहेगा और जनता द्वारा दर्ज की गई शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस सेवा के माध्यम से नागरिक सीधे अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं, जैसे कि पानी की आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई व अन्य नगर सेवाओं से जुड़ी शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने नगर को बेहतर बनाने में सहयोग दें। हेल्पलाइन के लॉन्च के साथ ही, नगर पंचायत ने नागरिकों को भरोसा दिलाया है कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर समाधान किया जाएगा।

    कार्यकर्ता ही हैं भाजपा के सच्चे सिपाही- दयाशंकर

  • यूपी के परिवहन मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर किया स्वागत

  • सोनभद्र। प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का सोमवार को जिले में आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में भाजपा कार्यालय मोड़ पर जोरदार स्वागत किया। सदर विधायक भूपेश चौबे के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों नें माल्यार्पण करके भव्य स्वागत-अभिवादन किया।
    इस मौके पर आए सभी कार्यकर्ताओं को उत्साहवर्धन करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास लेकर के चलने वाली पार्टी है। आप लोग भाजपा के सच्चे सिपाही हैं । भाजपा की रीति और नीति को जन-जन तक पहुंचाना और लोगों का अधिक से अधिक विकास हो सके जो योजनाएं चल रही हैं उनका हर एक लोगों को लाभ मिल सके यही भारतीय जनता पार्टी की सोच और नीति है हमारा देश प्रदेश प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देशन में विकास के पथ पर अग्रसर है जिसका आज पूरा विश्व लोहा मान रहा है।
    इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, नगर अध्यक्ष भाजपा बलराम सोनी, सदर ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजित रावत, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, सभासद पप्पू दूबे, अनवर पूर्व नगर अध्यक्ष संजय जायसवाल, अनुपम तिवारी, धीरेन्द्र पाण्डेय, विकास मिश्रा, सिंबू चौबे राजा पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, कई महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं समर्थकों की उपस्थिति रही।