सबमर्सिबल पंप, स्टार्टर एवं मोनोब्लॉक पंप की हुई थी चोरी
घोरावल (सोनभद्र): स्थानीय पुलिस ने बीते दिनों थाना घोरावल एवं थाना शाहगंज मे ताबड़तोड़ सबमर्सिबल पंप, स्टार्टर एवं मोनोब्लॉक पंप चोरी की घटनाओं पर्दाफाश किया। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने सोमवार को घोरावल कोतवाली में चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि शाहगंज एवं घोरावल कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांव मे सबमर्सिबल पम्प मोनोब्लॉक स्टार्टर की चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी। इस संबंध में घोरावल कोतवाली पुलिस टीम ने सोमवार को समरसेबल, स्टार्टर ,मोनोब्लॉक के चोरों के गैंग का खुलासा किया। संबंधित चोरी का माल बरामद करते हुए दो आरोपितों को तमंचा 315 बोर एवं कारतूस के साथ जमगाई तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों के पास से दो अदद समरसेबल, स्टार्टर दो अदद, मोनोब्लॉक एक अदद चोरी के माल के बिक्री का पैसा 3000 रुपये नगद, तमंचा 315 बोर दो अदद, कारतूस चार अदद 315 बोर, एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपितों के नाम का खुलासा करते हुए बताया कि राहुल निवासी ग्राम जड़ेरूआ थाना करमा एवं प्रमोद बैगा निवासी ग्राम दुगौलिया थाना शाहगंज के विरुद्ध आपराधिक इतिहास का हवाला देते हुए बताया कि राहुल निवासी जड़ेरूआ के विरुद्ध रावर्टसगंज में तीन तथा थाना करमा ने कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज है। चोरी का सामान बरामद करने वाली टीम मे घोरावल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल, उपनिरीक्षक त्रिभुवन राय, उपनिरीक्षक अशोक सिंह, हेड कांस्टेबल नागेंद्र यादव, कॉन्स्टेबल विजेंद्र गोड़ रहे।