नहर में बाइक गिरने से एक युवक की मौत

  • दो युवक घायल, मुकदमे की पैरवी कर लौट रहे थे
  • मधुपुर (सोनभद्र)। सुकृत चौकी क्षेत्र के मझुई गांव के समीप राजगढ़ रोड पर एक बाइक पर सवार तीन लोग मोड़ पर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरे, पक्की नहर में तीब्र गति से टकरा कर बाइक चालक संजय पांडेय(24)पुत्र पप्पू पांडेय निवासी परसौना रावर्ट्सगंज की मौके पर मौत हो गई, जब की महेंद्र प्रजापति(23)पुत्र मुरली प्रजापति निवासी केकराही एवं अमरजीत गुप्ता(20)पुत्र रामबिलास गुप्ता निवासी केकराही घायल हो गये, सूचना पर मौके पर पहुँचे सुकृत चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर भेजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया, मृतक संजय पांडेय का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, तीनों बाइक सवार किसी मुकदमे के सिलसिले में एक ही बाइक पर सवार होकर चंदौली गये हुये थे,चालक सहित किसी ने हेलमेट नही लगाया था

    पुलिस अधीक्षक ने चोपन छठ घाट का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश

    चोपन। छठ महापर्व के लिए चोपन स्थित छठ घाट पर तैयारियों का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा, और एडिशनल एसपी कालू सिंह पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, घाट की सफाई, बैरिकेडिंग, गोताखोर की व्यवस्था और अन्य आवश्यक इंतजामों की बारीकी से जांच की।
    इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि घाट पर साफ-सफाई के साथ ही पूरे छठ घाट परिसरों मे पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। साथ ही महिला छठ व्रतियों की सुविधा के मद्देजनर पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि जहां गहराई ज्यादा हो वहां पर मजबूत बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। ज्यादा गहराई वाले जगहों पर इसके आगे जाना खतरनाक है की तख्ती लगवाना भी आवश्यक है ताकि सभी श्रद्धालुओं को स्पष्ट रूप से दिखाई दें। इसके साथ ही गोताखोरों की भी व्यवस्था की जाए। चेयरमैन उस्मान अली व अधिशाषी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने घाट पर की गई तैयारियों और आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को घाट पर भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष प्रबंध करने का आश्वासन दिया।

    नहाए खाए के साथ छठ पूजा का हुआ आगाज, नगर पंचायत चोपन ने की पूरी तैयारी

    चोपन। नहाए खाए के पवित्र अनुष्ठान के साथ आज से छठ पूजा का शुभारंभ हुआ। छठ व्रतियों ने पूरी श्रद्धा के साथ नहाए खाए का पालन करते हुए इस पावन पर्व की शुरुआत की। नगर पंचायत चोपन ने व्रतियों के स्वागत और सुविधा के लिए विशेष तैयारियां की हैं। घाटों की साफ-सफाई, रौशनी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही, पूजा के दौरान कोई बाधा न आए, इसके लिए नगर प्रशासन ने अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती भी की है। नगर पंचायत के अध्यक्ष उस्मान अली ने बताया कि छठ महापर्व में हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर आते हैं, और इस बार भी श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। व्रतियों की सेवा और उनके लिए बेहतर इंतजाम करना हमारी प्राथमिकता है। छठ व्रतियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है और वे इस पवित्र पर्व के लिए अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। नगर पंचायत ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें।

    मंत्री व डीएम ने हरी झंडी दिखाकर की यातायात माह की शुरुआत

  • यातायात निरीक्षक में वर्ष भर में हुई दुर्घटनाओं के गिनाए आंकड़े

  • सोनभद्र: नगर के एक होटल में यातायात माह् का शुभारंभ सोमवार को हुआ यहां मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गौर जिलाधिकारी बीएन सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां मंत्री ने कहा कि आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है। जितनी अधिक जागरूकता होगी उतनी ही दुर्घटनाएं कम होगी। इसलिए सभी लोग मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं और यातायात नियमों का पालन करें। जिलाधिकारी बी सिंह ने कहा कि जागरूकता ही सुरक्षा का मूल मंत्र है इसलिए सभी लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो और उसका पालन करें। हेलमेट लगाए, सीट बेल्ट लगाएं। एसपी अशोक कुमार मीणा ने कहा कि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अवैध रूप से संचालित वाहनों का चालान और सीज की कार्रवाई होगी।
    इस दौरान यातायात प्रभारी व सीएमओ ने सड़क दुर्घटना के आंकड़े बताए। यातायात प्रभारी ने बताया कि जनपद में एक वर्ष में लगभग 442 दुर्घटनाए हुई जिसमें 225 लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 217 लोग घायल हैं। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, सीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, सीओ (यातायात) संजीव कटियार, यातायात प्रभारी अविनाश सिंह , कोतवाल सतेंद्र राय, महिला थाना प्रभारी सविता सरोज, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर केके शुक्ला, धर्मराज सिंह, मोहन कुशवाहा, इं0 रमेश सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।

    सोनभद्र में डायरिया से तीन लोगों की मौत

  • स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भीखमपुर गांव में लगाया कैम्प
  • सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव में डायरिया से तीन लोगों की मौत मंगलवार व बुधवार को हो गई। एक महिला अपने मायके आई थी। गांव में सूचना पर बीते 2 दिन से स्वास्थ्य विभाग की टीम व आशा एनम लगातार गांव में कैंप कर रह रहे हैं । वही डिप्टी सीएमओ नगवा व चतरा नोडल प्रभारी डॉक्टर के• ए• बिंद व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पीएचसी चतरा (तियरा) शुभम त्रिपाठी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ शुक्रवार को दोपहर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को उबालकर पीने के पानी का सलाह के साथ-साथ बासी भोजन न करने की अपील किया। ग्रामीणों में क्लोरीन, जिंक, मेट्रोजिल, ओ आर एस दवाओं का वितरण भी किया गया। ग्रामीणों को 20 लीटर पानी में एक क्लोरीन टैबलेट डालकर पानी पीने की सलाह दी गई। बात करने पर पता चला कि गांव में तालाब से मछली मार कर ग्रामीण तीन चार दिन से खा रहे थे जिसकी वजह से ग्रामीणों को डायरिया की बीमारी से ग्रसित होना पड़ा। डॉक्टर ने कहा कि अगर गांव में उल्टी दस्त आदि की समस्या आती है तो आप नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर या पीएचसी चतरा (तियरा) पर जिला अस्पताल पर अवगत कराने के साथ-साथ 108 नंबर एंबुलेंस को भी फोन करें ।फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में चक्रमण कर रह रही है। गांव में एंटी लारवा दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम ने गांव में लगे सरकारी हैंडपंप के पानी को भी देखा व आसपास साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया।
    सूचना पर शुक्रवार दोपहर खंड विकास अधिकारी चतरा लाल जी शुक्ला,एडीओ पंचायत कौशलेंद्र विक्रम सिंह, सेक्रेटरी अखिलेश कुमार यादव गांव पर पहुंचे और गांव में आज से लगातार तीन दिन तक 50 से ऊपर सफाई कर्मियों को लगाकर साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया। खंड विकास अधिकारी चतरा ने बताया कि सफाई कर्मी विजय ग्राम पंचायत में बिल्कुल नहीं आता है और सफाई नहीं करता है।
    बीते 24 सितंबर मंगलवार को अंजलि 13 वर्ष पुत्री गोविंद जिसे पहले से बुखार भी था डायरिया ग्रस्त होने के बाद उसकी मौत हो गई वहीं ठीक अगले दिन बुधवार 25 सितंबर को नरेश 65 वर्ष पुत्र निरंजन की मौत डायरिया से हो गई। नरेश की हालात खराब होने पर घर वाले झोलाछाप डॉक्टर व झाड़ फूंक वालों से इलाज करने में लग गए थे। वही गांव के कन्हैया 21 वर्ष ,बंधुई 60 वर्ष ,ममता 12 वर्ष, कुसुम 21 वर्ष शंभू का 5 साल का पुत्र, चांदनी 32 वर्ष पत्नी रामचंद्र, सत्यम 3 वर्ष जो डायरिया ग्रसित हैं का इलाज चल रहा है। डा• शुभम त्रिपाठी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। गांव की लगातार मानीटरिंग की जा रही है।

    पुलिस अधीक्षक ने थाना रॉबर्ट्सगंज का किया निरीक्षण, सम्बन्धित को दिये निर्देश

  • निरीक्षण के दौरान थाना रॉबर्ट्सगंज के विभिन्न रजिस्टरों का किया अवलोकन

  • अभिलेखों के रखरखाव, अध्यावधिक करने के लिए दिए सख्त निर्देश

  • सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को थाना रॉबर्ट्सगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, सीसीटीवी, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस बैरक, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के अभिलेखों जैसे- अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण कर उन्हें बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव, थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में न्यायालय के निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित/शिकायतकर्ता की शिकायतों को विनम्रता पूर्वक सुनने व उनके प्रार्थना-पत्रों को रजिस्टर में क्रमबद्ध तरीके से अंकित कर उसकी शत-प्रतिशत सुनवाई करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई करने, शस्त्रों का रख-रखाव व नियमित साफ-सफाई करने, मिशन शक्ति कक्ष/महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मी को आने वाली फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका निस्तारण कराने के साथ ही एंटी रोमियों टीम को अपने बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गये। एसपी ने शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत द्वारा कस्बा रॉबर्ट्सगंज में पैदल गश्त/फूट पैट्रोलिंग किया गया । इस दौरान वहां उपस्थित आमजनमानस से वार्ता कर उनसे शान्ति व्यवस्था, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने हेतु प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी । इसके साथ ही लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि आमजन की समस्याओं के समाधान तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल पूरी तरह तैयार है तथा किसी तरह की समस्या अथवा अफवाह की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें । इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शान्ति, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की। सड़क पर अवैध अस्थाई अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया।

    मुकदमों के निस्तारण में लाये तेजी

  • जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक, राजस्व वसूली में तेजी लाने के दिये निर्देश
  • वरासत से जुड़े प्रकरणों का समयबद्ध तरीके से करें निस्तारण
  • सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यक्रमों व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक की, बैठक में जिलाधिकारी ने माानक के मुताबिक वसूली के लक्ष्य को पूरा करने, तहसील स्तरों पर बकायेदारों पर वसूली की कार्यवाही करने, आर0सी0 का नियमित मिलान करने के साथ ही सरकारी जमीनों को सुरक्षित करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये गये, लक्ष्य को पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि तहसीलों का काम समयबद्ध और बेहतर तरीके से करने के लिए कड़ाई के साथ उप जिलाधिकारी व तहसीलदार राजस्व कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि राजस्व मुकदमों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाय, जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाय, किसी भी हाल में जनता के साथ अन्याय न होने पायें। जमीनी मामलों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, नगर पालिका व नगर पंचायत अपने कार्य क्षेत्रों में सुधार लायें, नगर क्षेत्रों में विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही अतिक्रमण मुक्त पर ध्यान रखें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, उप जिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी मुख्यालय विनीत कुमार, डीएफओ व उप जिलाधिकारीगण, ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, एआरटीओ धनवीर यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल यादव सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहें।

    संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके पक्ष ने जताया ऐतराज

  • पति पत्नी के बीच हुआ था विवाद, विषाक्त पदार्थ खाने की आशंका

  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

  • घोरावल (सोनभद्र): स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धौराकुंड मे संदिग्ध परिस्थितियों मे एक विवाहिता की मौत हो गई। जिसमें पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला जहर खाने से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। धौराकुंड गांव की रहने वाली सुनीता 25 वर्ष पत्नी धर्मेंद्र यादव की मौत हुई है। मायके पक्ष से शव को पोस्टमार्टम करवाने की सूचना पुलिस को दी गई है। जिस पर शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम सुनीता और उसके पति के बीच घरेलू मामलों को लेकर कुछ वाद विवाद हुआ । उस समय घर में सुनीता के सास और ससुर नहीं थे। पति भी कहीं चला गया था। सुनीता घर से बाहर आई और परिवार के अन्य लोगों से बोली कि उसने जहर जैसी कोई चीज खा लिया है और पेट में दर्द हो रहा है। उसे अचेत अवस्था में उसके ससुराल के लोगों ने घोरावल नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। मामले की जानकारी सुनीता की मायके वालों को भी दी गई। वे लोग भी निजी अस्पताल पर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखकर तत्काल अन्यत्र ले जाने के लिए कह दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। सुनीता के पिता राम लखन यादव समेत मायका पक्ष के लोगों ने सुनीता की मौत किन कारण से हुई है, इसके लिए उन्होंने शव का पोस्टमार्टम होने के लिए पुलिस को सूचना दी। बताया गया कि मन्दहा गांव की सुनीता की शादी मई 2022 मे धौराकुंड के धर्मेंद्र यादव के साथ हुई थी। सुनीता का मायका मन्दहा मे है। सुनीता को डेढ़ साल की एक लड़की है। बताया गया कि उसका पति धर्मेंद्र ट्रक चालक है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जहर का लग रहा है। मृतका सुनीता के पिता राम लखन की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सुनीता की मौत किस चीज व किन कारणों से हुई है, रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा। इसके बाद मिली तहरीर पर कार्रवाई होगी।

    संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का नाले में मिला शव

  • मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, दी तहरीर

  • गुरमा (सोनभद्र) । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी चेरूई के अन्तर्गत बुध्दवार सुबह 7 बजे के लगभग घनपत बांध के नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव उतराया हुआ पाया गया। सुबह ग्रामीणों द्वारा देखे जाने से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई।
    मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
    प्राप्त समाचार के अनुसार सरोज 25 वर्ष पत्नी छोटे लाल उर्फ मन्ना निवासी चिरुई टोला छिपहा अपने घर से मंगलवार साय 4 बजे से ही गायब थी। जिसकी परिजनो ने खोजबीन की। पता न चलने पर इसकी मायके वालों को रात 8 बजे महिला के गायब होने की जानकारी दी गई। मायके वालों को जानकारी होने पर वे रात में ही अपने नात रिस्तेदार इत्यादि जगहो पर काफी खोजबीन किया लेकिन रात म़े़ कही पता नहीं चला। बुध्दवार सुबह महिला के घर से महज कुछ दूरी पर घनपत बांध के नाले में एक महिला का शव पानी में उतराया हुआ देखा गया। जिसकी जानकारी पुलिस चौकी को देने के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि सरोज की शादी 3 वर्ष पूर्व हुई थी जिसकी गोद म़े दो वर्ष की एक लड़की और महिला पेट से गर्भवती थी।जो रक्षा बंधन पर्व पर घर भी आयी थी तो ससुराल वालो की तरफ से दहेज में सिकड़ी भी मांग करने के साथ महिला को प्रताड़ित भी किया जा रहा था। इस घटना के बाद मायके वालो ने हत्या करने का आरोप लगाया है । पुलिस को लिखित तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग किया है।

    कलाकारों ने कजरी, करमा और डोमकच का किया शानदार प्रदर्शन

  • कजरी महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन, कई जिलों के बड़े कलाकारों ने किया मंच साझा

  • कजरी महोत्सव में कलाकारों का लगा जमावड़ा

  • सोनभद्र। सोन घाटी सोन माटी के सोन धरा पर भव्य एवं दिव्य कजरी महोत्सव का आयोजन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश,उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ, भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ, जिला प्रशासन सोनभद्र के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क के प्रांगण में मंगलवार को सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह,  निदेशक उत्तर प्रदेश लोक कला एवं जनजाति संस्कृति संस्थान अतुल द्विवेदी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक जीएस तोमर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कजरी गायन में आश्रया द्विवेदी प्रयागराज व राकेश उपाध्याय गोरखपुर द्वारा प्रस्तुति दी गई। कजरी गायन एवं नृत्य फगुनी देवी मीरजापुर, करमा, डोमकच, झूमर नृत्य नाटिका आशा देवी सोनभद्र द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार से कजरी गायन एवं नृत्य विन्ध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा तथा नृत्य नाटिका शिवानी मिश्रा वाराणसी द्वारा प्रस्तुति की गई। सभी सम्मानित कलाकारों को जिलाधिकारी बीएन सिंह, निदेशक लोक कला एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ अतुल द्विवेदी ने सम्मानित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता पर आधारित ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक विंध्य पर्वत की श्रृंखलाओं के हृदय तल पर स्थित पवित्र धरा पर भव्य एवं दिव्य, सुसज्जित तरीके से कजरी के महत्व को पहुंचाने का प्रयास सभी के सहयोग से किया गया। कजरी एक ऐसा कार्यक्रम है जो कजरी पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध लोकगीत है और कजरी की उत्पत्ति सोनभद्र व मिर्जापुर से ही मानी जाती है।, सोनभद्र व मीरजापुर पूर्वी उत्तर प्रदेश में सोन व गंगा के किनारे बसा जिला है, यह वर्षा ऋतु का लोकगीत है, इसे सावन व भादो के महीने में गाया जाता है। अतुल द्विवेदी ने कहा कि यह अर्ध-शास्त्रीय गायन की जीवंत शैली के रूप में भी विकसित हुआ है और यह गायन केवल बनारस घराने तक ही सिमित होता जा रहा है। कजरी गीतों में वर्षा ऋतु का वर्णन विरह-वर्णन तथा राधा-कृष्ण की लीलाओं का वर्णन अधिकतर मिलता है, कजरी की प्रकृति क्षुद्र है। इसमें श्रृंगार रस की प्रधानता होती है, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक जीएस तोमर ने कहा की उत्तर प्रदेश पूर्वांचल में कजरी गाने का प्रचार खूब पाया जाता है, यह लोकगीतों में से जीवंत शैली है कजरी, जिसके जरिए महिलाएं अपने संबंधों को सहेजती हैं, इसमें पति-पत्नी के बीच श्रृंगार, प्रेम, विरह की बातों को गीतों के माध्यम से बताया जाता है, तो वहीं ननद-भाभी, सास-बहू, देवर-भाभी के प्रेम को भी खूबसूरत भाव के साथ प्रस्तुत किया जाता है। आयोजित कार्यक्रम में अतुल द्विवेदी, जीएस तोमर, आलोक कुमार चतुर्वेदी, धनंजय पाठक, डॉ अंजलि विक्रम सिंह, अजय कुमार सिंह, शेषनाथ चौहान, रमाशंकर यादव,अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।