अड़ानी कंपनी में कोयला ले जा रही ट्रेलर पलटने से दो बाइक सवार की हुई मौत।

  • सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, कई परिवहन आग के हवाले
  • सोनभद्र। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे मध्य प्रदेश सिंगरौली जनपद के माडा़ थाना बंधौरा चौकी में अडा़नी कंपनी महान थर्मल पावर प्लांट में कोयला ट्रांसपोर्ट कर रही ट्रेलर अमिलिया घाटी के समीप पलटने से बाइक से जा रहे दो युवक की दबने से मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक से शुक्रवार को सिंगरौली जिले के माडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधौरा चौकी स्थित सुहिरा में कोयला लोड ट्रेलर पलटने से दो युवक की मौत हो गई। इस हादसे में दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया। जिस कारण सड़क मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाइए देकर मामला शांत कराया और शवों को पीएम हेतु भिजवाया।
    बंधौरा चौकी प्रभारी बी एल बंसल से सूचना मिली है कि शवों को ले जाने के बाद कंपनी प्रबंधन के विरोध में एक बार फिर भीड़ उग्र हो गई और उन्होंने कंपनी की 3 बसों को आग के हवाले कर दिया। गनीमत यह रही की बसों में बैठे श्रमिक हल्ला सुनकर वाहनों से उतरकर भाग खड़े हुए थे, जिसके बाद उग्र भीड़ ने बसों में आगजनी की। इस घटना के बाद सभी थाना क्षेत्र से पुलिस बल को घटनास्थल के लिए भेज दिया गया है। समाचार लगाए जाने तक घटना स्थल पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

    मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाएं रोक

    सोनभद्र। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय ओबरा पर सर्किल ओबरा के सभी थानों का अर्दली रूम किया। अर्दली रूम के दौरान क्षेत्राधिकारी ने लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से वार्ता करते हुये लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की। विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने के लिए सम्बंधित विवेचकों को निर्देशित किया। जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी ने अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, थाने के मालों का निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए । इसके साथ ही वर्तमान समय में शासन एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा जारी आदेशों एवं अभियानों के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

    विभिन्न स्थानों पर मिला दो युवकों का शव

  • भाजपा कार्यकर्ता का शव खेत मे औंधे मुंह गिरा मिला
  • सोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दो जगह पर दो लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
    पहली घटना पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़- कूरा कला मार्ग के बीच बकवार गांव के पास सड़क के पूरब पटरी से लगभग 10 मी दूर खेत में आलोक पांडेय उर्फ प्रीतेश पांडेय 28 वर्ष पुत्र महेंद्र देव पांडेय निवासी शिवपुर, थाना पन्नूगंज की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई । मृतक भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे। पता चला कि आलोक की लाश औधे मुंह खेत में पड़ी थी और उनकी बाइक उनके ऊपर थी। मृतक के माथे पर बीचो-बीच चोट का निशान है। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । तत्काल ग्रामीणों ने 112 नंबर व पन्नूगंज पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को खेत से बाहर निकाला और शिनाख्त करने का प्रयास करने लगी। चेहरे शरीर आदि से मिट्टी साफ करने के थोड़ी देर बाद लाश शिनाख्त आलोक पांडेय के रूप में हुई। सूचना पर तत्काल स्वजन भी मौके पर रवाना हो गए। स्वजन के मुताबिक आलोक पांडेय प्रतिदिन अपने स्प्लेंडर प्लस बाइक से रावर्ट्सगंज आते- जाते थे। बीते शनिवार को प्रतिदिन की भांति नहा खाकर घर से लगभग 10 बजे रावर्ट्सगंज के लिए निकले थे।
    रात में देर होने पर स्वजन को चिंता हुई तो मृतक के बड़े पिताजी के लड़के रोहित ने देर रात 9:41 बजे पर फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। आज सुबह लगभग 7 बजे सूचना मिली कि आलोक की लाश बकवार गांव के पास मिली है घर में कोहराम मच गया।
    मृतक दो भाइयों में बड़े थे और अविवाहित थे । छोटा भाई पुनीत बाहर कहीं काम करते हैं ।वहीं मृतक भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे ।
    मृतक के बड़े पिताजी नागेंद्र देव पांडेय ने साजिश के तहत भतीजे के मारे जाने का आरोप लगाया है।
    उधर पन्नूगंज थाने के एस आई प्रेम शंकर मिश्रा ने बताया कि मृतक के बड़े पिताजी ने सजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है। प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना में मौत होना प्रतीत हो रहा है। लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा चुका है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात ही कुछ कहा जा सकता है ।
    फिलहाल स्वजन के तहरीर के आधार पर जांच की प्रक्रिया चल रही है।

    दूसरी घटना
    पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तूरती गांव के युवक की पांचवें दिन धंधरौल बंधे में लाश मिलने से घर में कोहराम मच गया।
    घटना के बाबत बताया गया कि विशाल बियार 24 वर्ष पुत्र राम प्रसाद निवासी तूरती, थाना पन्नूगंज, सोनभद्र बीते 5 फरवरी को घर से निकला और पांचवें दिन आज 9 फरवरी को उसकी लाश बंधे में उतराया मिला।
    स्वजन ने बताया कि विशाल के घर न लौटने पर बीते 4 दिन से हम लोग खोजबीन कर रहे थे । बीते 7 फरवरी को घर से दक्षिण दिशा में लगभग 1 किलोमीटर दूर धंधरौल बंधे के किनारे विशाल का पैंट शर्ट मिला था जिसकी सूचना पन्नूगंज पुलिस को दी गई थी।पन्नूगंज पुलिस ने 7 फरवरी को गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में लग गई लेकिन उसका पता नहीं चल सका था । आज सुबह मछली मारने वाले मल्लाह, ग्रामीण व स्वजन जब पुनः उधर ढूंढते पहुंचे तो एक लाश बंधे में दिखी । तत्काल पन्नूगंज पुलिस को सूचना दी गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को बाहर निकलवाया। लाश विशाल की ही थी। विशाल की शादी हो चुकी थी विशाल दो भाइयों में बड़ा बड़ा था मेहनत मजदूरी कर घर की आजीविका चलता था। वही पत्नी गर्भवती है पति के मौत से उसका रो-रो कर बुरा हाल है। पन्नूगंज पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

    हाइवा के चपेट में आने से दो बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल

    गुरमा (सोनभद्र) । चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन रेलवे पुलिया से महज कुछ दूरी पर रविवार साय 3:00 के लगभग तेज रफ्तार से जा रही हाइवा ट्रक के चपेट में आने से दो बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से एम्बुलेंस द्वारा सभी घायलों को चोपन चिकित्सालय भेज दिया गया।
    प्राप्त समाचार के अनुसार वाराणसी से दो बाइक सवार शक्तिनगर की तरफ जा रहे थे कि इसी दौरान सलखन रेलवे पुलिया से महज लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर पिछे से तेज रफ्तार से जा रही हाइवा ट्रक के चपेट में आने से दो बाइक सवार रवि चौधरी 18 वर्ष पुत्र राजकुमार भारती निवासी खालिसपुर कपिलधारा सारनाथ वाराणसी व आकाश राजभर 20 वर्ष पुत्र दिलीप राजभर निवासी पंचकोसी सारनाथ वाराणसी गम्भीर रुप से घायल हो गए स्थानीय लोगो के सहयोग से सभी घायल लोगों को इलाज हेतु चोपन चिकित्सालय भेज दिया गया।

    महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार टकराई, चार की मौत, सात घायल

  • ट्रेलर एवं बोलेरो में भीषण टक्कर के बाद कार के उड़े परखचे

  • सोनभद्र ( उत्तर प्रदेश)। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार रविवार की सुबह टेलर से टकरा गई। इससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि सात लोग घायल हो गए। दुर्घटना बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ गांव में हुई। स्थानीय लोगों ने पुलिस के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पहुंचाया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दुर्घटना में पति पत्नी समेत चार लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिससे लक्ष्मी बाई पत्नी रामकुमार यादव 32साल निवासी सूरजगढ़ थाना पुसौर रायगढ़ छत्तीसगढ़, अनिल प्रधान 37 साल निवासी केसापाली थाना पुसौर, ठाकुर राम 58 निवासी मानिक पुर थाना सरैया सारंगढ़ छत्तीसगढ़, रुक्मिणी यादव 56 पत्नी ठाकुर राम मानिकपुर की मौत हो गई। जबकि रामकुमार यादव 32साल पुत्र चक्रधर यादव, दिलीप देवी 58पत्नी चक्रधर यादव, अभिशेष यादव 6पुत्र रामकुमार, अह्यान यादव 4पुत्र रामकुमार निवासी सूरजगढ़ थाना पुसौर छत्तीसगढ़, योगीलाल 36 पुत्र ठाकुर राम, सुलेंद्री देवी 32 पत्नी योगीलाल, हर्षित 3 पुत्र योगीलाल निवासी मानिकपुर सरैया रायगढ़ छत्तीसगढ़ घायल हो गये। सभी को बभनी सीएचसी ले जाया गया। डाक्टर ने छह लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन ने बचाव कार्यों में जुट गयी।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गारंटी पर दिल्ली की जनता की मोहर

  • दिल्ली में पूर्ण बहुत की सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी
  • सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली प्रदेश व उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड जीत होने पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जीत की बधाई दी। गया। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद देकर बता दिया है कि उन्हें विकास और सुशासन वाली सरकार ही चाहिए. आरक्षण विरोधी, भ्रष्टाचारी, देश को बाँटने वाले और तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों की दिल्ली में कोई जगह नहीं है। भाजपा की यह विजय हर उस नागरिक की विजय है, जो दिल्ली का प्रगति चाहता है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत- विकसित दिल्ली के संकल्प को साकार करने के लिए राज्य की जनता ने आज जो प्रतिबद्धता दिखाई है, उसके लिए सभी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं। उत्तर प्रदेश विधानसभा मिल्कीपुर उपचुनाव में एनडीए कि प्रचण्ड जीत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन जनता जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है ये जीत डबल इंजन की सरकार के सुरक्षा सुशासन एवं जन कल्याणकारी नीतियों एवं समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले सभी सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को सोनभद्र जनपद की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देतु हुए कहा कि सपा प्रत्याशी मिल्कीपुर उपचुनाव में अपने बूथ पर हारे इससे यह प्रतीत होता है कि पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का जनाधार खत्म हो गया है। यहां पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, संतोष शुक्ला, अनूप तिवारी, नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, चुर्क मण्डल अध्यक्ष दिलिप चौबे, नार सिंह पटेल, सुनिल सिंह, कमलेश चौबे, बृजेश श्रीवास्तव, अनिल सिंह, मंजू गिरी, अनुपम तिवारी, रजनीश रघुवंशी, गुडिया त्रिपाठी, रुबी गुप्ता, आशा विश्वकर्मा, विकास मिश्रा, विमलेश पटेल, अजय मिश्रा, धिरेन्द्र पाण्डेय, संजीव श्रीवास्तव दादा, नर्मदा केशरी, निशान्त पटेल, विमलेश पटेल, अमन पटेल, आनन्द गुप्ता, अमन वर्मा, धर्मवीर त्यागी, आशीष पाठक, कुंवर चौबे, ज्योति सिंह, विपिन तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    प्रधानों ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक का किया बहिष्कार

    सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज ब्लाक परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से फाइलेरिया से संबंधित ग्राम प्रधानों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें ग्राम प्रधानों ने प्रधान संघ अध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज सुरेश शुक्ला के नेतृत्व में सामूहिक निर्णय लेते हुए बैठक का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास प्लस का सर्वे कार्य जो चल रहा है उसमें पंचायत अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा अन्य विभागों द्वारा जो कर्मचारी सर्वे में लगाए गए हैं वह अपना कार्य नहीं कर रहे हैं। इसके संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को भी अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक सर्वे का कार्य शुरू नहीं हुआ। जिसके कारण हम सभी ग्राम प्रधान सामूहिक रूप से ऐसी किसी भी बैठक सम्मिलित नहीं होंगे। सभी का विरोध व बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर विमलेश कुमार पांडेय, इंद्रजीत यादव, विजय बहादुर सिंह, चंद्र किशन देव, कन्हैयालाल, दिनेश कुमार, नीलम, अमरजीत, लाल बहादुर, ओमप्रकाश, विजय शंकर, प्रतिमा, देवंती, गणेश सहित आदि लोग मौजूद रहे।

    सिंगरौली क्षेत्र में बाघिन की चहलकदमी जारी, लोगों में दहशत

    शक्तिनगर (सोनभद्र) : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जनपद के माडा वन रेंज के डोगरी और लंघाडोल क्षेत्र में मादा टाइगर की बीते बुधवार रात्रि से ही क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। शनिवार को तीसरे दिन भी बाघिन की चहलकदमी सिंगरौली क्षेत्र में जारी रही। इससे क्षेत्रीय लोगों में दहशत बनी हुई है। मामला गंभीर देख वन विभाग के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं। अलग-अलग गठित टीम ने बाघिन की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। सीधी जिले के संजय गांधी टाइगर रिजर्व से बाघिन लंगाडोल क्षेत्र में आ गई है। बाघिन में लगी कॉलर आईडी के जरिए वन विभाग की टीम उस पर निगरानी कर रहे हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी हर्षित मिश्रा ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही बाघिन अपने घर संजय गांधी टाइगर रिजर्व सीधी लौटेगी। क्षेत्र में फिलहाल किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

    फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत दिया गया प्रशिक्षण

    घोरावल (सोनभद्र): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल मे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को हुआ। बीसीपीएम अखिलेश कुमार ने घोरावल ब्लॉक के सभी एएनएम को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान से सम्बंधित लाजिस्टिक वितरण किया। उन्होंने बताया कि यह एक लाइलाज बीमारी है, जो दवा के सेवन से सिर्फ नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की निर्धारित दवा के सेवन से इस लाइलाज बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है। बताया कि इस बीमारी की सबसे खास बात यह है कि पांच से लेकर 15 वर्षों के बीच में इसके लक्षण प्रकट होना शुरू हो जाते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति स्वास्थ्य कर्मियों के सामने इस दवा का सेवन अनिवार्य रूप से करें। सिर्फ गर्भवती महिलाओं, एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को दवा का सेवन नहीं करना है।मौजूद एएनएम को बीसीपीएम अखिलेश कुमार, बीओसी आभा पटेल तथा रवि कुमार ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण व लाजिस्टिक दवा वितरण में एएनएम ऊषा, सुमन, अंजना, आशा, चिन्ता, बैजन्ती सहित घोरावल ब्लॉक की सभी 48 एएनएम मौजूद रही।

    पत्नी से विवाद के बाद युवक ने खा लिया विषाक्त, मौत

    म्योरपुर ( सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के म्योरपुर बस स्टैंड निवासी एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 30 वर्षीय रमेश गुप्ता पुत्र स्व. सेवा लाल गुप्ता निवासी म्योरपुर बस स्टैंड ने किसी बात को लेकर अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए म्योरपुर सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बुधवार व गुरुवार की मध्यरात्रि लगभग लगभग एक बजे जिला अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सको ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की दो छोटी पुत्रियां है। चर्चा है कि रमेश गुप्ता का एक दिन पूर्व ही किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से विवाद हुआ था। इसके बाद उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया।