प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गारंटी पर दिल्ली की जनता की मोहर

  • दिल्ली में पूर्ण बहुत की सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी
  • सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली प्रदेश व उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड जीत होने पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जीत की बधाई दी। गया। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद देकर बता दिया है कि उन्हें विकास और सुशासन वाली सरकार ही चाहिए. आरक्षण विरोधी, भ्रष्टाचारी, देश को बाँटने वाले और तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों की दिल्ली में कोई जगह नहीं है। भाजपा की यह विजय हर उस नागरिक की विजय है, जो दिल्ली का प्रगति चाहता है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत- विकसित दिल्ली के संकल्प को साकार करने के लिए राज्य की जनता ने आज जो प्रतिबद्धता दिखाई है, उसके लिए सभी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं। उत्तर प्रदेश विधानसभा मिल्कीपुर उपचुनाव में एनडीए कि प्रचण्ड जीत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन जनता जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है ये जीत डबल इंजन की सरकार के सुरक्षा सुशासन एवं जन कल्याणकारी नीतियों एवं समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले सभी सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को सोनभद्र जनपद की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देतु हुए कहा कि सपा प्रत्याशी मिल्कीपुर उपचुनाव में अपने बूथ पर हारे इससे यह प्रतीत होता है कि पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का जनाधार खत्म हो गया है। यहां पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, संतोष शुक्ला, अनूप तिवारी, नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, चुर्क मण्डल अध्यक्ष दिलिप चौबे, नार सिंह पटेल, सुनिल सिंह, कमलेश चौबे, बृजेश श्रीवास्तव, अनिल सिंह, मंजू गिरी, अनुपम तिवारी, रजनीश रघुवंशी, गुडिया त्रिपाठी, रुबी गुप्ता, आशा विश्वकर्मा, विकास मिश्रा, विमलेश पटेल, अजय मिश्रा, धिरेन्द्र पाण्डेय, संजीव श्रीवास्तव दादा, नर्मदा केशरी, निशान्त पटेल, विमलेश पटेल, अमन पटेल, आनन्द गुप्ता, अमन वर्मा, धर्मवीर त्यागी, आशीष पाठक, कुंवर चौबे, ज्योति सिंह, विपिन तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    प्रधानों ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक का किया बहिष्कार

    सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज ब्लाक परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से फाइलेरिया से संबंधित ग्राम प्रधानों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें ग्राम प्रधानों ने प्रधान संघ अध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज सुरेश शुक्ला के नेतृत्व में सामूहिक निर्णय लेते हुए बैठक का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास प्लस का सर्वे कार्य जो चल रहा है उसमें पंचायत अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा अन्य विभागों द्वारा जो कर्मचारी सर्वे में लगाए गए हैं वह अपना कार्य नहीं कर रहे हैं। इसके संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को भी अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक सर्वे का कार्य शुरू नहीं हुआ। जिसके कारण हम सभी ग्राम प्रधान सामूहिक रूप से ऐसी किसी भी बैठक सम्मिलित नहीं होंगे। सभी का विरोध व बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर विमलेश कुमार पांडेय, इंद्रजीत यादव, विजय बहादुर सिंह, चंद्र किशन देव, कन्हैयालाल, दिनेश कुमार, नीलम, अमरजीत, लाल बहादुर, ओमप्रकाश, विजय शंकर, प्रतिमा, देवंती, गणेश सहित आदि लोग मौजूद रहे।

    सिंगरौली क्षेत्र में बाघिन की चहलकदमी जारी, लोगों में दहशत

    शक्तिनगर (सोनभद्र) : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जनपद के माडा वन रेंज के डोगरी और लंघाडोल क्षेत्र में मादा टाइगर की बीते बुधवार रात्रि से ही क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। शनिवार को तीसरे दिन भी बाघिन की चहलकदमी सिंगरौली क्षेत्र में जारी रही। इससे क्षेत्रीय लोगों में दहशत बनी हुई है। मामला गंभीर देख वन विभाग के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं। अलग-अलग गठित टीम ने बाघिन की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। सीधी जिले के संजय गांधी टाइगर रिजर्व से बाघिन लंगाडोल क्षेत्र में आ गई है। बाघिन में लगी कॉलर आईडी के जरिए वन विभाग की टीम उस पर निगरानी कर रहे हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी हर्षित मिश्रा ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही बाघिन अपने घर संजय गांधी टाइगर रिजर्व सीधी लौटेगी। क्षेत्र में फिलहाल किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

    फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत दिया गया प्रशिक्षण

    घोरावल (सोनभद्र): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल मे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को हुआ। बीसीपीएम अखिलेश कुमार ने घोरावल ब्लॉक के सभी एएनएम को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान से सम्बंधित लाजिस्टिक वितरण किया। उन्होंने बताया कि यह एक लाइलाज बीमारी है, जो दवा के सेवन से सिर्फ नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की निर्धारित दवा के सेवन से इस लाइलाज बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है। बताया कि इस बीमारी की सबसे खास बात यह है कि पांच से लेकर 15 वर्षों के बीच में इसके लक्षण प्रकट होना शुरू हो जाते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति स्वास्थ्य कर्मियों के सामने इस दवा का सेवन अनिवार्य रूप से करें। सिर्फ गर्भवती महिलाओं, एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को दवा का सेवन नहीं करना है।मौजूद एएनएम को बीसीपीएम अखिलेश कुमार, बीओसी आभा पटेल तथा रवि कुमार ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण व लाजिस्टिक दवा वितरण में एएनएम ऊषा, सुमन, अंजना, आशा, चिन्ता, बैजन्ती सहित घोरावल ब्लॉक की सभी 48 एएनएम मौजूद रही।

    पत्नी से विवाद के बाद युवक ने खा लिया विषाक्त, मौत

    म्योरपुर ( सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के म्योरपुर बस स्टैंड निवासी एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 30 वर्षीय रमेश गुप्ता पुत्र स्व. सेवा लाल गुप्ता निवासी म्योरपुर बस स्टैंड ने किसी बात को लेकर अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए म्योरपुर सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बुधवार व गुरुवार की मध्यरात्रि लगभग लगभग एक बजे जिला अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सको ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की दो छोटी पुत्रियां है। चर्चा है कि रमेश गुप्ता का एक दिन पूर्व ही किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से विवाद हुआ था। इसके बाद उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया।

    घर में सो रहे व्यक्ति की हत्या के दोषी को उम्रकैद

  • 15 हजार रुपये अर्थदंड, न देने पर तीन माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होग
  • जेल में बिताई अवधि सजा में होगी समाहित
  • करीब छह वर्ष पूर्व हुए भागीरथी खरवार हत्याकांड का मामला
  • सोनभद्र। करीब छह वर्ष पूर्व हुए भागीरथी खरवार हत्याकांड के मामले में वृहस्पतिवार को सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम जीतेंद्र कुमार द्विवेदी की अदालत ने दोषसिद्ध पाकर दोषी संजय खरवार को उम्रकैद व 15 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 3 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित की जाएगी।
    अभियोजन पक्ष के मुताबिक प्रेम सागर खरवार पुत्र भागीरथी निवासी ग्राम छिपिया , थाना बभनी, जिला सोनभद्र ने बभनी थाने में दी तहरीर में अवगत कराया था कि 14 मार्च 2019 को रात्रि करीब साढे ग्यारह बजे उसके पिता भागीरथी खरवार उम्र 55 वर्ष घर के ओसारे में चारपाई पर सोए थे। तभी अचानक पिताजी के कराहने की आवाज सुनाई दी तो बगल में जमीन पर सो रही उसकी माँ सोनवती, बहन शिवपति जाग गई। जब टार्च जलाकर देखा तो दो लोग भागते हुए दिखाई दिए।जिनको देखने से लग रहा था कि गांव के ही संजय खरवार पुत्र भजावन खरवार व मोहर साव पुत्र सुक्खन खरवार लग रहे थे। एक व्यक्ति के हाथ मे कुल्हाड़ी थी जिसे लेकर भाग रहा था वह संजय लग रहा था। इसके पूर्व पिताजी ने बताया था कि संजय खरवार व मोहर साव से बचकर रहना किसी भी दिन मार सकते हैं। इनसे सतर्क रहने को कहा था। क्योंकि पिताजी से दोनों बैर रखते थे। उसे पूरा विश्वास है कि उसके पिताजी की कुल्हाड़ी से काटकर इन्हीं दोनों ने हत्या की है। मौके पर पिताजी की लाश पड़ी है। आवश्यक कार्रवाई की जाए। इस तहरीर पर पुलिस ने 15 मार्च 2019 को एफआईआर दर्ज किया। मामले की विवेचना करते हुए विवेचक ने पर्याप्त सबूत मिलने पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। दौरान विचारण मोहर साव की मौत हो गई। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान व पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी संजय खरवार को उम्रकैद व 15 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 3 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित की जाएगी। अभियोजन पक्ष की ओर से सरकारी वकील विनोद कुमार पाठक ने बहस की।

    कपड़ा सिलाने गई युवती से रास्ते में किया था दुष्कर्म, दोषी को 10 वर्ष की कठोर कैद

  • 5 हजार रुपये अर्थदंड, न देने पर एक माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी
  • कोर्ट ने पीड़िता को अर्थदंड की आधी धनराशि देने का दिया आदेश

  • साढ़े नौ वर्ष पूर्व युवती के साथ हुए दुष्कर्म का मामला
  • सोनभद्र। अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी/सीएडब्लू , सोनभद्र अर्चना रानी की अदालत ने गुरुवार को करीब साढ़े नौ वर्ष पूर्व हुए दुष्कर्म के मामले सुनवाई करते हुए दोषसिद्ध पाकर दोषी बब्बन उर्फ़ संतोष खरवार को 10 वर्ष की कठोर कैद व 5 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर एक माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं कोर्ट ने अर्थदंड की आधी धनराशि पीड़िता को देने का आदेश दिया है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला अंतर्गत चितरंगी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने जुगैल थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया था कि उसकी बेटी 24 जून 2012 को अपना कपड़ा सिलाने जुगैल थाना क्षेत्र के एक गांव में गई थी। वापस लौटते समय बेटी को रास्ते में अकेला पाकर बब्बन उर्फ संतोष खरवार पुत्र पोलारे खरवार निवासी गर्दा, थाना जुगैल, जिला सोनभद्र ने दोपहर 12 बजे उसे पकड़ कर झाड़ी में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और भाग गया। लड़की को वेहोशी हालत में सूचना मिलने पर मौके से लेकर आया। होश आने पर बेटी ने आप बीती बताई। बब्बन ने उसे धमकी दिया कि अगर थाने अथवा कही भी सूचना दिया तो खैर नहीं रहेगी। इससे वह काफी डर गया था लेकिन लोगों के सहयोग से थाने पर सूचना दे रहा हूं। इस तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने विवेचना किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर विवेचक ने चार्जशीट दाखिल किया था।
    मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान और पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी बब्बन उर्फ संतोष खरवार को 10 वर्ष की कठोर कैद व पांच हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर एक माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं कोर्ट ने अर्थदंड की आधी धनराशि पीड़िता को देने का आदेश दिया है। अभियोजन पक्ष की ओर से सरकारी वकील सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने बहस की।

    सोनभद्र के दो मजदूरों की राजगढ़ में ट्रेन के धक्के से मौत

    मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश)। सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया गांव निवासी दो मजदूरों की मंगलवार की रात राजगढ़ के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बर्दिया गांव निवासी प्रमोद पुत्र केदार उम्र लगभग 30 वर्ष एवं सुनील पुत्र बंशी उम्र लगभग 28 वर्ष सोमवार को अपने गांव के ही कुछ लोगों के साथ लालकुआं मजदूरी करने जा रहे थे। राजगढ़ के पास किसी तरह ट्रेन की चपेट में आ गये। जिससे दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आधार कार्ड से दोनों मृतकों की पहचान कर बर्दिया ग्राम प्रधान को सूचना दिये। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में मृतकों के परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उधर दो मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

    बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

  • एकता और अखंडता का प्रतीक है खेल- रूबी प्रसाद
  • महुली (सोनभद्र)। टाऊन क्लब दुद्धी मैदान पर बुधवार को देर शाम दुद्धी बैडमिंटन क्लब द्वारा टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि रूबी प्रसाद ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को आगे बढ़ाने में कोई कमी नही होने देंगे। खेल एकता अखण्डता का प्रतिक है। दुद्धी नगर में खेल को लेकर लोगों में एक अलग उत्साह है। बहुत पुरानी परम्परा खेल व धार्मिक को आगे बढ़ाने में रहते हैं। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन कमलेश मोहन ने टीसीडी का स्टेडियम को नए निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया। श्रवण सिंह गोंड ने आयोजन समिति को टूर्नामेंट खिलाड़ियों को आवश्यकता अनुसार सुविधाओं को देने की बात कही। आयोजन समिति अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस दौरान सिविल बार अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी, दुद्धी बार अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, कमल कानू, रामपाल जौहरी, कुलभूषण पांडेय, सुरेश त्रिपाठी, पंकज जायसवाल सुमित सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाल मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे।

    ग्रामीणों को डिजिटल धोखाधड़ी के प्रति किया जागरूक

    घोरावल (सोनभद्र): घोरावल तहसील क्षेत्र के सहुआर और रघुनाथपुर गांव में भारतीय रिजर्व बैंक से जुड़े आरोह फाउंडेशन ने वित्तीय जागरूकता अभियान चलाया। फाउंडेशन के वित्तीय सलाहकार रोहित कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को विशेष कैंप लगाकर ग्रामीणों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के गुर सिखाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मोबाइल के जरिए कई तरह की धोखाधड़ी हो रही है। धोखेबाज आवास योजना, पेंशन और राशन कार्ड के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को सचेत करते हुए कहा कि किसी अनजान व्यक्ति को अपना बैंक खाता नंबर, आधार नंबर, पैन नंबर या ओटीपी कभी न बताएं। साथ ही बिना जाने कहीं अंगूठा न लगाएं और अपने बैंक खाते को मोबाइल से अवश्य लिंक करें, जिससे लेन-देन की जानकारी मिलती रहे। कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और जन धन खाता जैसी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई। रघुनाथपुर के ग्राम प्रधान परमेश्वर दयाल पाल ने भी ग्रामीणों से फ्रॉड से बचने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में पंचायत सहायक, पंचायत मित्र और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।