कुंभ हादसे के मृतकों की सूची जारी करें सरकार

  • जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सोपा
  • सोनभद्र : प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड, शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी के संयुक्त नेतृत्व में मंगलवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम प्रयागराज में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मृत्यु के वाजिब आंकड़े देने हेतु उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी सोनभद्र के माध्यम से भेजा गया। ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई की उक्त घटना में मारे गए एवं घायल हुए तथा लापता हुए श्रद्धालुओं की उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल सूची जारी करें । उक्त कार्यक्रम आज सुबह 12:00 बजे कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के पदाधिकारी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से एकजुट होकर जनपद सोनभद्र के जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा कि यह सरकार सैकड़ो परिवारों को एक असहनीय पीड़ा दे रही है जो लोग लापता है उनके परिजन दर-दर हाथों में फोटो लेकर भटक रहे हैं सरकार संवेदनशीलता का परिचय नहीं दे रही है हम सब सोनभद्र के कांग्रेस जन अपने नेता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष श्री अजय राज जी के आवाहन पर महामहिम राज्यपाल महोदय से यह अनुरोध करते हैं कि उत्तर प्रदेश की सरकार हादसे में मारे गए लोगों का हादसे में घायल हुए लोगों का हादसे में मामूली रूप से घायल हुए लोगों की सूची अभिलंब प्रकाशित करें जिससे कि आम जनमानस को जिनके परिजन अथवा रिश्तेदार लापता है अथवा दर-दर भटक रहे हैं उनको इंसानियत रूपी न्याय मिल सके कार्यवाहक शहर अध्यक्ष राजू त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार मानवीय मूल्यों को ठेका दिखाते हुए देश के कोने-कोने से आए हुए श्रद्धालुओं के परिजनों को एक ऐसा जख्म दे रही है जिसका परिणाम खुद सरकार को भोगना पड़ेगा सरकार से हम यह मांग करते हैं कि हादसे में लापता, मारे गए एवं घायल हुए लोगों की सरकार तत्काल सूची जारी करें ।
    ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड, शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ,पूर्व प्रदेश सचिव कमलेश ओझा, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शशांक मिश्रा पीसीसी सदस्य हाजी फरीद अहमद जिला उपाध्यक्ष श्री जगदीश मिश्रा श्री बृजेश तिवारी श्री गोपाल पाठक जिला महासचिव बाबूलाल पनिका,राजबली देव पांडे, जिला सचिव आशीष सिंह पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सेतराम केसरी, पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शीतला सिंह पटेल, घोरावल ब्लाक के अध्यक्ष लल्लूराम पांडे, कर्मा ब्लॉक के अध्यक्ष बंशीधर देव पांडे, चतरा ब्लॉक के अध्यक्ष निगम मिश्रा, सदर ब्लॉक रावटसगंज के अध्यक्ष अमरेश देव पांडे मोहम्मद निसार अहमद सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।

    बैंक के बीसी संचालक पर कुल्हाड़ी से हमला, दो लाख की लूट

  • हमले के आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज
  • विंढमगंज (सोनभद्र) : विंढमगंज थाना क्षेत्र में आर्यावर्त बैंक के बीसी संचालक महेंद्र यादव पर पड़ोसी जयकृत पनिका ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। जोरूखाड़ स्थित बीसी सेंटर के पास हुई इस वारदात में महेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। केंद्र खोलने जा रहे थे, तभी हुआ हमला घायल महेंद्र यादव के अनुसार, सोमवार को जब वह अपना बीसी सेंटर खोलने जा रहे थे, तभी केंद्र से महज 10 कदम की दूरी पर घात लगाए बैठे जयकृत पनिका ने अचानक उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। महेंद्र बचने की कोशिश करते रहे, लेकिन कुल्हाड़ी उनके सिर पर लग गई, जिससे वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। महेंद्र का आरोप है कि हमलावर ने हमला करने के बाद उनका बैग भी छीन लिया, जिसमें करीब दो लाख रुपये थे। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बचाया, अस्पताल में भर्ती
    आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल महेंद्र को उठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी ले गए। वहां डॉ. मनोज एक्का ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बैंक शाखा प्रबंधक और अन्य कर्मचारी भी अस्पताल पहुंच गए। बैंक अधिकारियों ने भी इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कहा- लूट की बात संदिग्ध, जमीन विवाद का मामला विंढमगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि, लूट की घटना नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही चोट के कारण की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

    चेक बाउंस के आरोपित के घर कुर्की की नोटिस चस्पा

    घोरावल (सोनभद्र): स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के परसौना गांव के रहने वाले आरोपित के घर पर पुलिस ने धारा 82 के तहत कार्यवाही की। गांव में मुनादी कराई गई और आरोपित के घर पर नोटिस को चस्पा कर गांव में सभी को अवगत कराया गया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा चौकी के उप निरीक्षक नवनीत चौरसिया ने बताया कि परसौना गांव निवासी कुँवर राम सिंह पुत्र कमला सिंह के विरुद्ध धारा 138 एनआई एक्ट मे मुकदमा दर्ज है। समय पर वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ। जिस कारण से उसके विरुद्ध वारंट जारी हो गया। अब वह फरार चल रहा है। उपनिरीक्षक नवनीत चौरसिया ने बताया कि परसौना गांव जाकर कुंवर राम सिंह के घर पर जारी धारा 82 की नोटिस चस्पा की गई। मामला चेक बाउंस से जुड़ा है। दो गवाहों की मौजूदगी में नोटिस आरोपित के घर के दरवाजे पर चस्पा की गई और उनके घर पर मौजूद परिजन को नोटिस तामिला कराई गई। साथ ही गांव में मुनादी कराई गई और बताया गया है कि जल्दी ही यदि न्यायालय में आरोपित उपस्थित नहीं होते हैं तो इसके आगे की कार्यवाही न्यायालय के आदेश पर की जाएगी।

    ट्रक के टक्कर से बस सवार छह लोग घायल, मची चीख पुकार

  • कोयला लेकर अनपरा जा रहा था ट्रक, वाराणसी जा रही थी बस

  • रेणुकूट (सोनभद्र) । पिपरी थाना क्षेत्र में तुर्रा चौराहे के आगे नौकोठिया मोड पर रविवार की सुबह लगभग 7:30 बजे रोडवेज बस व कोयला लदी ट्रक की टक्कर में हुए हादसे में बस सवार छह लोग घायल हो गए, हादसे के वक्त बस में 22 यात्री सवार थे और 16 यात्री सुरक्षित बच गएl पिपरी पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर हादसे का जायजा लियाl पिपरी सीओ ने बताया कि मध्यप्रदेश के अमलोरी से वाराणसी जा रही रोडवेज की बस रिहंद बांध के आगे बढ़ी थी कि छत्तीसगढ़ से कोयला लादकर अनपरा की ओर जा रही ट्रक ने बस में टक्कर मार दीl कोयला लदी ट्रक के बस में टक्कर मारने के बाद बस के पीछे चल रही एक और ट्रक रोडवेज बस से लड़ गई जिससे बस में सवार 6 यात्री घायल हो गएl हादसे की सूचना पर पिपरी थाने के अपराध निरीक्षक श्री राम यादव तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य में जुट गए, पुलिस की सहायता से सभी घायलों को तत्काल हिंडालको चिकित्सालय ले जाया गयाl घायलों में शिवधान पुत्र रामलाल निवासी बराईडाड थाना म्योरपुर, जवाहरलाल खरवार पुत्र रामजियावन निवासी पाटी बोदरहवा थाना पिपरी, .सच्चिदानंद विश्वकर्मा पुत्र पीतांबर विश्वकर्मा निवासी ग्राम पड़वा मोड़ डालटेनगंज झारखंड, कमलेश लोहार पुत्र चतुरी लोहार निवासी मनीता जिला लातेहार, संतोष पुत्र हरिचरण निवासी मकरा थाना पिपरी व जितेंद्र शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी दसेदार थाना इनका जिला गढ़वा झारखंड शामिल है हादसे के बाद पुलिस क्रेन मंगा कर वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु कर दिया हैl

    दो वाहनों के टकराने पर विवाद, फायरिंग में दो युवक घायल

  • नगर के शीतला मंदिर से बढ़ौली चौराहे के बीच हुई घटना
  • मारपीट के बाद युवकों ने अपने साथियों को बुलाकर किया बवाल

  • सोनभद्र : थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत कार व पिकअप के टकरा जाने से दो पक्षों में गोली चल गयी। इसमें दो व्यक्ति घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
    नगर में शनिवार की रात करीब 11.35 बजे क्रेटा कार सवार मुरली पुत्र शिवजी सिंह निवासी विक्रमपुर रामगढ़ पन्नूगंज शीतला चौक से बड़ौली की तरफ जा रहे थे। तभी खड़ी वाहन पिकअप से टकरा गई जिससे पिकअप मालिक राजाबाबू पुत्र श्रीराम सोनकर निवासी ब्रह्मनगर थाना रॉबर्ट्सगंज, सूरज सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी अम्बेडकरनगर व विकास सोनकर पुत्र भगवान सोनकर निवासी अम्बेडकरनगर आदि क्रेटा चालक मुरली से मारपीट करने लगे। तब मुरली ने नितेश सिंह को फ़ोन करके मौके पर बुलाया। स्कॉर्पियो से नितेश सिंह उर्फ मिट्ठू पुत्र रविन्द्र प्रताप निवासी ग्राम रौप थाना रॉबर्ट्सगंज व जनमेजय सिंह पुत्र शिवगोपाल निवासी बिन्दकी जनपद फतेहपुर व रितेश कुमार पुत्र बंशी निवासी उत्तरमाल, रॉबर्ट्सगंज व अन्य मौके पर मुरली के बीच बचाव के लिए आ गए। उसी समय मारपीट में नितेश सिंह ने अपनी पिस्टल निकाली और फायरिंग कर दिया। इसमें विकास सोनकर पुत्र भगवानदास निवासी अम्बेडकरनगर व नीतेश को गोली लगी है। उनका इलाज जिला अस्पताल लोढ़ी में चल रहा है। वर्तमान मे डॉक्टर ने दोनो को खतरे से बाहर बताया है। इसमे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कर तीन लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अन्य लोगो की गिरफ्तारी के लिए दो टीमो को लगाया गया है।

    महाकुंभ स्नान कर वापस जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी दो की मौत सात घायल

  • छत्तीसगढ़ के निवासी हैं श्रद्धालु, चोपन में हुआ हादसा
  • बाइक को धक्का मारते हुए पलटी थी कार
  • सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर स्थित सोन 64 ढाबा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर छत्तीसगढ़ की ओर जा रही वाहन अचानक अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए पलट गई। दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार कई लोग घायल हो गए। उधर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बाइक चालक राहुल कुमार यादव की भी मौत हो गयी। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चोपन भिजवाया। मृतक की पहचान कार चालक रोहित साहू (25) पुत्र अवधेश साहू, निवासी कृष्णापुर, थाना सूरजपुर, जनपद रामानुज नगर, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई। घायल मुन्ना साहू (55) पुत्र मानिकचंद, निवासी कल्याणपुर, थाना सूरजपुर, जनपद रामानुज नगर, छत्तीसगढ़, ईश्वर साहू (50) पुत्र सूरजमन साहू, मीरा साहू (32) पत्नी स्व. रामप्रकाश साहू, प्राची साहू (16) पुत्री स्व. रामप्रकाश साहू, आदर्श कुमार साहू (14) पुत्र स्व. रामप्रकाश साहू, उर्मिला साहू (40) पत्नी ईश्वर साहू, राहुल कुमार यादव (25) (मोटर साइकिल चालक) पुत्र अज्ञात, कुलदीप उर्फ लंगड़ा (42) पुत्र स्व. रामजी, निवासी रेलवे कॉलोनी गंभीर रूप से घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद राहुल कुमार यादव व कुलदीप उर्फ लंगड़ा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, लोढ़ी रेफर किया गया। यहां राहुल की भी मौत हो गयी। प्रशासन ने क्षतिग्रस्त वाहन को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर यातायात बहाल कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। घटना के बारे में बताया गया कि सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस सुरजपुर छत्तीसगढ़ अपने घर जा रहे थे। जैसे ही कार प्रीतनगर के समीप पहुंची तो चालक को झपकी आ गई जिसके बाद से कार अनियंत्रित होकर सामने खड़े एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए पलट गई और कुछ दूर तक घसिटते हुये चली गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत के दौड़ पड़े। मौके पर चोपन पुलिस पहुंच कर लोगों की मदद से सभी घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

    सोनभद्र में खुलेंगी स्वदेशी दो गायों की डेयरी इकाइयां

  • 12 महिला व 12 परूषों का ई-लाटरी के माध्यम किया गया चयन

  • सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी के देख-रेख में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना के तहत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना में जनपद के 24 पात्र लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया गया। इस योजना को जनपद में सकुशल व पारदर्शिता के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति का गठन किया है। योजना ईकाई की लागत 2 लाख निर्धारित है, जिसमें 80 हजार रूपये पात्र लाभार्थी को अनुदान देने का प्राविधान किया गया है। नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत जनपद में स्वदेशी गोवंश को बढ़ावा देने के लिए कुल 24 इकाईयों का स्थापना कर पात्र लाभार्थियों को आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित हैं। जिसके क्रम में कुल 40 आवेदक द्वारा आवेदन किया गया था, जिसके सापेक्ष आज ई-लाटरी के माध्यम से पात्र 12 महिला व 12 पुरूष लाभार्थियों का चयन किया गया है। इस योजना के तहत 06 महिलाओं व 10 पुरूषों आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, चयनित आवेदकों में किसी प्रकार की कमी या निर्धारित समय में उपस्थित न होने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची में से चयनित करते हुए प्रक्रिया चयन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जायेगा। इस मौके पर पशु मुख्य चिकित्साधिकरी डॉ. अजय कुमार मिश्रा सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहें।

    कुएं में उतराया मिला युवक का शव

    विंढमगंज (सोनभद्र)। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में कुएं में उतराया हुआ युवक का शव मिला। युवक का शव निकालने के बाद पुलिस ने शिनाख्त किया। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीते 26 जनवरी की रात करीब नौ बजे आलू के खेत मे सिंचाई के लिए बाहर निकला हुआ था। उसके बाद युवक का कोई भी पता नही चल रहा था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया। वृहस्पतिवार को रजखड़ गांव में अपने ससुराल के घर से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर एक कुँए में उमेश अगरिया पुत्र प्रताप अगरिया उम्र 30 वर्ष निवासी सिंदुरिया थाना भवनाथपुर जनपद गढ़वा झारखंड का शव कुँआ में उतराया हुआ मिला। उमेश अगरिया पिछले 2 वर्ष से अपने ससुराल के घर पर अपने परिवार के साथ रह रहा था। यही खेती बाड़ी कर जीवकोपार्जन करता था। उक्त घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृत युवक को कुँआ से बाहर निकाल कर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

    बाइक से गिरकर युवक की मौत

    करमा (सोनभद्र)। यूपी के सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के तिलौली गांव के समीप बुधवार की रात एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना क्षेत्र के बंदरदेवा गाव निवासी रामू 30 वर्ष पुत्र रामस्वरूप मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। वह तिलौली के पास तिवारीपुर के समीप पहुंचा था। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ और मौके पर उसकी मौत हो गई ।प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया ।

    हैंडपम्प में उतरा हाईटेंशन तार का करेंट, चपेट में आने से युवक की मौत

  • तीन भाइयों में सबसे छोटा था अरविंद धांगर
  • चार वर्ष पूर्व बड़े भाई की बीमारी से हुई थी मौत
  • सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)। जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव में गुरुवार की दोपहर सरकारी हैंडपंप का पाइप बिजली के तार में छू जाने से युवक की मौत हो गई। जिससे घर में कोहराम मच गया। भीखमपुर गांव निवासी अरविंद धांगर पुत्र राजेश धांगर निवासी, थाना रामपुर बरकोनिया गांव में पंचायत भवन के सामने लगे सरकारी हैंडपंप के मरम्मत में मदद करने के लिए आया था। पाइप बाहर निकालने के बाद वह लगभग 10 मीटर आगे बढ़ा ऊपर से 11 हजार वोल्टेज के तार में पाइप छू गया जिससे वह तत्काल अचेत होकर गिर गया। आसपास के लोग तुरंत उसे उठाए और लेकर पीएचसी चतरा (तियरा) पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रामपुर बरकोनिया थाना अध्यक्ष कमलनयन दुबे मौके पर पहुंच लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए। मृतक अरविंद तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मझले भाई की भी मौत लगभग चार वर्ष पूर्व बीमारी से हो चुकी है। बड़ा भाई जो बाहर जाकर कमाता है, वर्तमान समय में घर आया हुआ है। घर के सभी लोग मेहनत मजदूरी कर अपनी आजीविका चलते है।