मोबाइल से बात करते छठवीं मंजिल से गिरा युवक, मौत

Share it:

  • वाराणसी में हुई घटना ठेकेदार के अंडर में करता था काम
  • सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खुटहां गांव निवासी एक युवक की मौत वाराणसी में हुई। युवक की हादसे में मौत के बाद उसके स्वजन मे कोहराम मच गया। सोमवार को उसका शव घर पर पहुंचा।प्राप्त जनकारी के अनुसार खुटहां गांव निवासी विकास (28) पुत्र बाल गोविंद वाराणसी में किसी निर्माणधीन भवन की छठवी मंजिल से मोबाइल फोन पर बात करते समय गिर गया। ज़िससे उसकी मौत हो गई। स्वजन के अनुसार बीते 3 दिन से विकास के माता पिता भी उसके साथ रह रहे थे। स्वजन के मुताबिक रात करीब 10 बजे विकास और उसके माता पिता ने खाना खाया और आराम करने लगे। उसी समय विकास मोबाइल फोन पर किसी से बात करने लगा और बात करते हुए छठे मंजिल की छत पर चला गया।मोबाइल पर बात करते हुए विकास किसी तरह छत से नीचे गिर पड़ा। मौक़े पर माता पिता व अन्य लोग पहुंचे तो वहां पर गिरे पड़े विकास को देख कर हतप्रभ रह गए। मौक़े पर मौजुद लोगों द्वारा उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सोमवार को शव को लेकर खुटहां पहुंचे। बताया कि विकास वाराणसी में किसी ठेकेदार के यहां काम करता था। बाल गोविंद के चार बेटों में विकास सबसे बड़ा था। मृतक विकास को क्रमश 3 वर्ष और एक वर्ष की दो बेटियां हैं।