पशुओ को तस्करी के लिए ले जा रही तीन पिकप पकड़ी गई

Share it:

  • रामसूरत गुप्ता की रिपोर्ट...

  • खलियारी (सोनभद्र)। युपी बिहार बार्डर पर स्थित पड़वा नार से पहले ही एम्बुस लगाकर रात भर बैठी रायपुर पुलिस ने गुरुवार को अल सुबह पशुओं से भरी तीन पीक अप गाड़ी को धर दबोचा,पशुओं से भरी सभी गाडियां बिहार राज्य को जा रही थी, मवेशियो से भरी पीक अप को रायपुर पुलिस ने थाने में ले जाकर गाड़ी के नम्बर कि सर्च कर जांच पड़ताल शुरू कर विधिक कार्यवाही कर रही है ।
    पकड़ी गयी तीनों पीक अप एक बिहार का व दो अन्य गाड़ियों का वाराणसी ज़िले का नम्बर है। रायपुर थाना क्षेत्र में पशु तस्करी का गोरखधंधा कई दशक से फल फुल रहा है और 14 जुलाई 2023 को पशु तस्करों ने रायपुर थाने के सिपही सन्दीप सिंह को पीक अप से कूचल कर मार डाला था इतने बड़े पैमाने पर क्षेत्र में पशु तस्करी का गोरखधंधा फलने-फूलने कि भनक जब बृजेश कुमार पाण्डेय नवागत थानाध्यक्ष थाना रायपुर को हुई तो उन्होंने पशु तस्करी के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया और इस अभियान में रायपुर थाने से सम्बध्द सरईगाढ चौकी और रायपुर थाने कि पुलिस कि एक संयुक्त टीम बनाकर रायपुर थाना क्षेत्र के डोरियां मोड़ खलियारी बाजार और युपी बिहार बार्डर पर पुलिस टीम बुधवार को रात में ही पशु तस्करों के इतजार में बैठ गयी और गुरूवार को अल सुबह पांच पीकअप डोरिया मोड़ पर आती दिखाई दी तो पुलिस हरकत में आ गयी और वाहनों को रोकने का इशारा किया तो पशु तस्कर भी रौद्र रूप में आ गए और पुलिस को ठेंगा दिखाकर वैनी डोरिया और खलियारी से गाड़ी घुमा घुमाकर कर बिहार का रास्ता पकड़कर भागने लगे और युपी बिहार बार्डर पर बृजेश कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष रायपुर कि पुलिस टीम जहां पर बैठी थी वहीं पर पशुओं से भरी तीन पीक लेकर पशु तस्कर पहुंच गए और पुलिस को जंगल में देख पशु तस्कर भी अपना आपा खो दिए और गाड़ी खड़ी करके इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाने लगे तो पुलिस ने भी पशु तस्करों का पिछा करने लगी लेकिन पशु तस्कर अंधेरा और जंगल का फायदा उठाकर भाग गये। रायपुर थाना क्षेत्र में पहली बार पशु तस्करी एक साथ पशुओं से भरी तीन पीक अप पकड़ी गई है। रायपुर पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ यह सराहनीय कार्य है जो काबिले-ए-तारिफ है । घटना के संबंध में पुछे जाने पर बृजेश कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष थाना रायपुर ने घटना कि पुष्टि करते हुए बताया है कि गाड़ी नम्बर के माध्यम से हम पशु तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं और जांच पड़ताल के बाद जो भी इस घटना में संलिप्त पाया जाएगा वह व्यक्ति बहुत ही जल्द सलाखों के अदर होगा।