बिजली काटने से क्षुब्ध लोगों ने किया थाने का घेराव

Share it:

  • विजिलेंस टीम के साथ जांच कर अवैध कनेक्शन काटने का निर्णय

  • शक्तिनगर (सोनभद्र) : एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना शक्तिनगर के प्रथम विस्थापित गांव चिल्काडाॅड़ व निमियाडाॅड बस्ती के शनिवार सुबह लगभग 10 बजे बिजली कनेक्शन काट दिया गया। जिससे अफरा तफरी माहौल उत्पन्न हो गया। बिजली काटने की सूचना पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा सैकड़ो ग्रामीण थाने पहुंचकर विरोध जताया। वही ग्राम प्रधान हीरालाल व पूर्व प्रधान नंदलाल के अगुवाई में सैकड़ो ग्रामीण थाना प्रभारी से बिजली बहाल करने की गुजारिश की लेकिन थाना प्रभारी ने एसडीओ से वार्ता कर बिजली बहाल करने से साफ इनकार कर दिया। खड़िया विद्युत केंद्र के के कन्हैया तिवारी ने बताया कि कोटा क्षेत्र में हाई लॉस फीडर है जिसके लिए बीते 13 मार्च को उप जिलाधिकारी के अगुवाई में जिला अधिकारी की अगुवाई में एनटीपीसी प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच बैठक हुई थी जिस पर आश्वासन के बाद बिजली बहाल कर दी गई थी। कन्हैया तिवारी ने बताया कि अवैध कनेक्शन धारी के खिलाफ बिजली काटी गई है लोगों से कनेक्शन लेने के लिए अपील की गई है कनेक्शन लेते ही बिजली बहाल करने की बात कही वही परसवार राजा गांव में सोमवार को विजिलेंस टीम के साथ निरीक्षण कर अवैध कनेक्शन धारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।