हिंडाल्को में दो व्यक्तियों के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

Share it:

  • आवासीय कालोनी में हुई चोरी, अपने मूल निवास गए थे दोनों परिवार

  • सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने की जांच
  • सोनभद्र। रेणुकूट पुलिस चौकी क्षेत्र के हिंडालको आवासीय परिसर में चोरों द्वारा दो कमरों का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है, तहरीर पाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिंडालको कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि वह बीते 30 मई को अपने परिवार सहित अपने घर रेनूसागर गए थे इस दौरान 2 जून को उनकी पड़ोसी प्रियंका वर्मा ने सूचना दी कि कमरे का ताला टूटा हुआ है वह जब वह वहां से आए तो पूरा घर अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था और घर में से पूरा सोने व चांदी का गहना सहित नगदी गायब था। उन्होंने बताया कि घर में सोने का नेकलेस, चैन, मंगलसूत्र, सोने का झुमका, बाला, टप्स, अंगूठी, नाक की कील, पायल, नथुनी सहित लाखों के आभूषण चोरी हो गए थे। वही नजदीक में ही रहने वाले गोरखनाथ मौर्य के क्वार्टर का भी ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी हो गई। गोरखनाथ मौर्य ने बताया कि वह भी 30 मई को ही अपने गांव नरहन थाना केराकत जौनपुर गए हुए थे। इस दौरान उन्हें भी पड़ोस में रहने वाली मंजू सिंह द्वारा 2 जून को सूचना मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है सूचना पाकर जब वह घर आए तो उनके भी घर में से लाखों रुपए का गहना चोरी हो गया था। सूचना पर पुलिस द्वारा जांच की गई तो पता चला कि चोर हिंडालको की बाउंड्री तोड़कर जंगल के रास्ते भागे हैं क्योंकि बाउंड्री के ऊपर तार में करंट दौड़ रहा था इसलिए उन्होंने बाउंड्री में जगह बनाकर वह चोरी के बाद भाग खड़े हुए। तहरीर पाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है इस बारे में पिपरी थाने के अपराध निरीक्षक श्रीराम यादव ने बताया कि चोरी की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी की मदद से चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा।