ट्रक से सटा हाईटेंशन तार जिंदा जल गया खलासी

Share it:

  • बालू साइट पर जाने के लिए ओवरटेक कर रहा था ट्रक
  • चोपन-कुड़ारी मार्ग पर बिजौरा में खड़ा था ट्रक, सोन नदी बालू लेने गया था
  • ट्रक छोड़ चालक चला गया था घर, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
  • सोनभद्र।जुगैल थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव में शनिवार को ट्रक का खलासी हाइटेंशन तार के करेंट की चपेट में आने से जिंदा जल गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना तब हुई जब बालू लोड करने के लिए खलासी ट्रक लेकर सोन नदी के तट पर स्थित बालू साइट पर जा रहा था। शनिवार को दोपहर में एक ट्रक बालू लेने के लिए सोन नदी से सटे बिजौरा गांव गया था। ट्रकों की कतार लगी थी इसलिए अपना नंबर देर में आने की आशंका में ट्रक का चालक सोनू निवासी बड़गवां घर चला गया। वाहन खलासी घोरावल थाना क्षेत्र के सीकरी गांव निवासी धर्मेंद्र के जिम्मे ट्रक छोड़कर चला गया। जब कुछ ट्रक आगे बढ़े तो धर्मेंद्र ने ट्रक को आगे बढ़ाया। इस दौरान ओवरटेक करते समय लटक रहा हाईटेंशन तार ट्रक से छू गया। इससे उसमें आग लग गई और खलासी भी करेंट की चपेट में आ गया। वह ट्रक खड़ा कर उस पर से कूद गया और झाड़ियों में जाकर गिर पड़ा। मौके पर जुगैल के साथ ही चोपन थाना पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर तत्काल खलासी धर्मेंद्र को चोपन सीएचसी भेजवाया जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। आग से गाड़ी का पिछला हिस्सा लगभग पूरा जल गया था। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाया लेकिन उसका वाहन जाते ही दोबारा उसमें आग लग गई। फिर फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाया जा सका।