पिपरी में धमकी देने के आरोप में 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Share it:

सोनभद्र। पुलिस ने रेणुकूट नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष निशा सिंह की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। निशा सिंह ने पिपरी थाना पुलिस को तहरीर दिया कि 19 नवम्बर को छठ पूजा के दिन शाम लगभग सात बजे उनके पति की हत्या से सम्बन्धित अभियुक्तगण जमानत पर रिहा होकर अपने काफिले के साथ श्री सर्वशरी समूह बना कीनाराम आश्रम आये। उसके बाद पति की हत्या के आरोपी अनिल सिंह के गुर्गे उनके पुत्र को धमकी देते हुए बोले कि रस्सी जल गयी, लेकिन ऐठन नहीं गई। बोले की ढंग से रहो नहीं तो जो हाल तुम्हारे पिता का हुआ वही हाल तुम लोगों का भी होगा। तहरीर के आधार पर आरोपित मुमताज अंसारी, मोमिन खान, अनिश मिश्रा, जुबेर खान, शेरु खान, अमीन खान, सानू सिंह, बब्बन गिरी, नौसाद मिया, सुड्डू उर्फ नरेन्द्र सिंह व एक अभियुक्त नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। सीओ पिपरी आशीष मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।