दो ऑटो की आमने सामने की टक्कर में युवक की मौत, सात घायल

Share it:

  • रिश्तेदारी में मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे चाचा भतीजा
  • रामगढ़ (सोनभद्र) : पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानी गांव के ठीक सामने राबर्ट्सगंज - खलियारी मुख्य मार्ग के बीच दो सवारी ऑटो के आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं सात घायल हो गए ।जिसमें दो की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात उन दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
    दुर्घटना के बाबत बताया गया कि दोपहर लगभग 12 बजे भवानी गांव के ठीक सामने मुख्य मार्ग पर रामगढ़ से जा रही सवारी ऑटो और खलियारी की तरफ से आ रही सवारी ऑटो में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर होने के बाद पलट गया जिससे सवारी ऑटो में बैठे आर्य कुमार 40 वर्ष पुत्र जयराम में विश्वकर्मा उसरी कला, थाना शाहगंज के सिर में गंभीर चोट से मरणासन्न हो गया वहीं सात अन्य घायल हो गए। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े और तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा तियरा ले जाया गया। वहीं गंभीर आर्य कुमार को सवारी ऑटो से तुरंत लाद कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा तियरा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल और मृतक के चाचा जोखू प्रसाद 48 वर्ष पुत्र टेगरी प्रसाद विश्वकर्मा निवासी उसरी कला (थाना शाहगंज) ने बताया कि मैं और मेरा भतीजा आर्य कुमार रायपुर थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव में अपने रिश्तेदारी विमलेश शिक्षामित्र की पुत्री की सगाई में जा रहे थे तभी यह घटना हो गई। वही दूसरा गंभीर घायल विजय बहादुर भारती 58 वर्ष पुत्र फेकन निवासी रायपुर (थाना रायपुर) जो रावर्ट्सगंज से अपने घर रायपुर जा रहे थे। जोखू प्रसाद और विजय बहादुर के गंभीर चोट को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें एंबुलेंस से अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।
    अन्य घायल मंजू देवी 40 वर्ष पत्नी तुलसी भारती निवासी कोल्हुआ ,थाना अधौरा (बिहार) जो अपने मायके से ससुराल जाने के लिए निकली थी, पूजा 30 वर्ष पत्नी चंदन चेरो निवासी सलखन (थाना चोपन) ससुराल से अपने मायके सेंहुआरी (थाना पन्नूगंज) जा रही थी, मनीषा 30 वर्ष पत्नी सुनील विश्वकर्मा मनीषा का 5 साल का पुत्र कृष्णा निवासी वैनी (थाना रायपुर) जो रामगढ़ से वापस घर वैनी जा रही थी, अल्का खातून 60 वर्ष पत्नी रहमत अली निवासी सरगम (थाना कोन) जो अपनी बेटी के यहां महादेव पकरहट (थाना पन्नूगंज) जा रही थी दुर्घटना में घायल होने के बाद प्राथमिक उपचार के पश्चात छुट्टी दे दी गई। गौरतलब है कि घोरावल- रावर्ट्सगंज -खलियारी मार्ग पर प्रतिदिन सवारी ऑटो सैकड़ो की संख्या में चल रहे हैं लेकिन इनके रफ्तार पर कोई लगाम नहीं है । यातायात का उल्लंघन उनके दाएं बाएं हाथ का खेल है। उक्त मार्ग पर आए दिन दुर्घटना से असमय ही लोग मौत की आगोश में चले जा रहे हैं शासन प्रशासन द्वारा समय-समय पर जांच आदि कर कार्रवाई तो की जाती है परंतु इन्हें बेखौफ होकर चलने की आदत बन चुकी है। वही नशे की हालत में सवारी ऑटो - टोटो- ई रिक्शा के ड्राइवर को आप देख सकते हैं जो नशे में गाड़ी चलाने के आदी हो चुके हैं। सांय होते ही उनके वाहनों की रफ्तार का कोई सानी नहीं है।