जमीन का फर्जी बैनामा कराने के दो आरोपित गिरफ्तार

Share it:

घोरावल (सोनभद्र): स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नेवारी गांव में मृतक का वारिस बन जमीन का बैनामा करने का मामला बीते सितंबर में प्रकाश में आया था। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने रॉवर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के खरहरी गांव निवासिनी श्रीमती कमली पत्नी शिवनाथ की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले से जुड़े फरार चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने गुरुवार को तहसील मोड़ घोरावल के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों का चालान कर दिया गया। कोतवाली निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि दूसरे की जमीन को फर्जी तरीके से किसी अन्य को बेचने के मामले में गवाह बने आरोपित रामप्रवेश हरिजन पुत्र रामप्यारे निवासी दूधिया थाना करमा तथा राजेश कुमार हरिजन पुत्र गुलाब प्रसाद निवासी करौली थाना रावर्टसगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। फरार चल रहे शेष आरोपितों की तलाश जारी है।