डीएम ने सभी एसडीएम सीओ को दिया असलहों के दुकानों की जांच का निर्देश
सोनभद्र। जिला मजिस्ट्रेट श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि विगत वर्षों की भाॅति जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्र में इस वर्ष में 10 नवम्बर को धनतेरस एवं 11 नवम्बर,2023 को नरक चतुर्दशी/छोटी दीपावली को तथा 12 नवम्बर को बड़ी दीपावली का पर्व है। इसी प्रकार 13 नवम्बर को गोवर्धन पूजा, 15 नवम्बर को भैयादूज/चित्रगुप्त जयन्ती तथा 19 नवम्बर को छठपूजा एवं 27 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा व गुरूनानक जयन्ती का पर्व मनाया जायेगा। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आगामी पर्वों-दीपावली एवं छठपूजा आदि के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए विधि एवं शान्ति व्यवस्था अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए त्यौहार के दौरान उक्त पर्वों को पूर्ण सजगता एवं आपसी सौहार्द एवं समन्वय से सम्पन्न कराये जाने के लिए सम्बन्धितों को समस्त आवश्यक कार्यों के निर्वहन के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि पर्व दीपावली के पूर्व समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट क्षेत्रीय पुलिस उपाधीक्षक के साथ शस्त्र एवं कारतूस की दुकानों का संयुक्त निरीक्षण करते हुए निर्धारित विधि व्यवस्था के अनुरूप अनुपालन सुनिश्चित करायेंगें, दीपावली पर्व के दौरान पटाखों आदि का प्रयोग शासन द्वारा अनुमन्य मानक के अनुसार ही किया जायेगा, जिसके दृष्टिगत समस्त पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारी अपने परिक्षेत्र में अस्थायी लाइसेन्स धारकों की धारक क्षमता एवं भण्डारण की समुचित जाॅच करते हुए सतर्क दृष्टि सुनिश्चित करायेंगें, जिससे जिससे किसी भी प्रकार कोई आकस्मिक घटना की आशंका न रहें। दीपावली के मुख्य पर्व 11 व 12 नवम्बर,2023 को जनपद मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम संचालित रहेगा, जहाॅ से समस्त थाना क्षेत्रों से प्राप्त सूचनाओं का आकलन करते हुए सम्पूर्ण जनपदीय क्षेत्र की निगरानी रखी जायेगी, इसके लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम एवं अन्य सम्बन्धित कार्मिकों की ड्यूटी अवधारित करायेंगें। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अपने सहयोगी अधिकारियों व कार्मिकों के साथ क्षेत्रवार सतत् परीक्षण करते हुए विस्फोटक धारकों आदि के पास उपलब्ध अग्निशमन संयंत्रों की उपलब्धता व उनके कार्यरत होने की संघन जाॅच करते हुए अन्य आवश्यक उपायों को लागू करायेंगे तथा क्षेत्रवार अग्नि शमन वाहनों को पूर्णतया तैयार रखेंगें, जिससे किसी भी क्षेत्र में अग्निकाण्ड की सूचना प्राप्त होने पर तत्कालिक रूप से अग्निशमन वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र जनपद में संचालित समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर बर्न यूनिट को सक्रिय एवं क्रियाशील स्थिति में चालू रखने के लिए टीम बनाकर व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगें, जिससे किसी भी आपतिक स्थिति में असहज स्थिति उत्पन्न न हो सके। अधिशासी अभियन्ता, लो0नि0वि0 सोनभद्र एवंमण्डी समिति तथा सचिव, साडा व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, सोनभद्र द्वारा जनपद के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कहीं भी खराब मार्गों के कारण किसी दुर्घटना की आशंका न रहें। अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्, राबर्ट्सगंज/पिपरी, सोनभद्र उपरोक्त त्यौहारों से सम्बन्धित मुख्य मार्गों पर विद्युत तारों, पोल आदि की ससमय मरम्मत कराते हुए व्यवस्था दुरूस्त रखेंगें, जिससे किसी भी स्थिति में विद्युत पोल या विद्युत तारों को लेकर दुर्घटना की आशंका लेस मात्र भी न रहें। समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत सोनभद्र अपने परिक्षेत्र में प्लास्टिक मुक्त अभियान को प्राथमिकता प्रदान करते हुए मुख्य मार्गों, नालियों आदि की समुचित सफाई, फागिंग व दवा आदि का छिड़काव करते हुए नगरीय क्षेत्रों में स्थापित स्ट्रीट लाइट को सक्रिय एवं पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगें। इसके अतिरिक्त छठ-पर्व हेतु अपने परिखेत्र में घाटों की साफ-सफाई, समुचित पेयजल, विद्युत लाईट एवं सजावटों की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगें। इसके अतिरिक्त नगरीय क्षेत्रों वाहनों के पार्किंग व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुगम पार्किंग सुनिश्चित करायेंगें, जिससे आवागमन को लेकर कोई समस्या उत्पन्न न हो सके। जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख व महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त सफाई टीम की तैनाती कर समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था रखते हुए आवश्यकतानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त शुद्ध पेयजल की आवश्यकतानुसार उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगें। क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0 परिवहन निगम, सोनभद्र एवं सहा0 सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सोनभद्र द्वारा संचालित बसों, सवारी वाहनों की सतत् निगरानी रखेंगें। प्रमुख त्यौहारों के दौरान प्रायः बसों व सवारी वाहनों द्वारा मनमाना किराया वसूलने की शिकायतें संज्ञान में आती रहती है, अतएव ऐसी संभावनाओं पर संघन जाॅच कर विशेष नियंत्रण बनाये रखने की आवश्यकता है। जनपद के नगरीय क्षेत्रों में संचालित टैक्सी अथवा सवारी वाहनों के फिटनेस आदि की भी जाॅच परिवहन विभगा द्वारा अभियान के रूप में की जायेगी। जिला आबकारी अधिकारी सोनभद्र द्वारा जनपद में संचालित आबकारी की दुकानों एवं अवैध रूप से बनाये जा रहे शराब की संघन जाॅच टीम बनाकर निगरानी करायेंगें तथा दुकानों के खुलने व बन्द होने के लिए शासन द्वारा निर्धारित मानकों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायेंगें। अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सोनभद्र द्वारा जनपद के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में औषधि निरीक्षकों के टीम की तैनाती करते हुए खाद्य सामग्रियों, औषधियों व ड्रग्स आदि की सतत् निगरानी करायी जायेंगें, तथा शासन द्वारा निर्धारित मानकों का उल्लंघन पाये जाने की दशा में दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध विधिमान्य/सुसंगत प्राविधानों के अधीन कड़ी कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी।