18 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर दिया धरना

Share it:

  • सांसद, विधायकों की तरह कर्मचारियों को भी दी जाए पुरानी पेंशन
  • सोनभद्र : उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार को प्राथमिक शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने नारेबाजी भी की। शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली समेत 18 मांगों को लेकर आंदोलित हैं। इनका कहना है कि बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी अधिकारी और सरकार सुनने को तैयार नहीं, इसलिए अब वो धरना-प्रदर्शन को मजबूर हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी ने कहा कि टीचर्स पूरे मनोयोग से स्कूलों में शिक्षण कार्य करते हैं। जब उनके साप्ताहिक अवकाश की बारी आती है तो उन्हें कभी बीएलओ ड्यूटी में तो कभी वैक्सीनेशन ड्यूटी में लगा दिया जाता है। पूरे सप्ताह काम करने के बाद बाकी विभागों के कर्मचारी जहां आराम करते हैं वहीं टीचर साप्ताहिक अवकाश में भी विभिन्न ड्यूटियां करते हैं। इसके अलावा विभागीय अधिकारी भी स्कूल टाइम के बाद तमाम मीटिंग्स में टीचर्स को बुलाते रहते हैं। इससे शिक्षकों का मानसिक शोषण हो रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष शिव शंकर, शिक्षक नेता सूर्य प्रकाश सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन उनका हक है। हर हाल में उन्हें पुरानी पेंशन मिलनी ही चाहिए। जब सांसद और विधायकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है तो फिर शिक्षकों को इससे वंचित क्यों किया गया है। इसके साथ ही शिक्षकों ने कहा कि माध्यमिक में 12 वर्ष की सेवा पूरी होने पर सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान मिलता है। जबकि बेसिक में ऐसा नहीं है, यही व्यवस्था बेसिक में भी लागू होनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में बीएसए कार्यालय में अधीनस्थ अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर निवेदिता, बृजबाला सिंह, इंदु सिंह, सुनीता सुमन, अनीता सिंह, अनुजा, रीता यादव, समशेर सिंह, मो. आरिफ, कृष्णा कुमार सिंह, जटा शंकर, शिव पूजन, रजनीश आदि मौजूद रहे।