शिवद्वार बंधी में हुआ पिंक बूथ का उद्घाटन

Share it:

घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार पुलिस चौकी अंतर्गत शिवद्वार मंदिर के प्रांगण में पिंक बूथ का उद्घाटन किया गया। शिवद्वार की ग्राम प्रधान कुसुम देवी ने पिंक बूथ का उद्घाटन करते हुए महिला व बालिका सुरक्षा पर बल दिया।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार पाल व शिवद्वार चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह ने ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करते हुए 1076, 181, 1098, 112 समेत विभिन्न प्रकार की सहायता हेल्पलाइन, यातायात के नियमों इत्यादि के बारे में बताया। कहा कि महिलाओं की समस्या पर पुलिस सहायता हर समय उपलब्ध है।इस अवसर पर ग्राम प्रधान सतद्वारी सियाराम यादव, शिवद्वार मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेश गिरी, एसआई रामअवध यादव, महिला कांस्टेबल अरायना सिद्दीकी, प्रतिभा वर्मा समेत ग्रामीण महिलाएं व बालिकाएं मौजूद रहे।