अलग-अलग घटनाओं मे फांसी लगाने से एक विवाहिता व कुएं मे गिरने से युवक की मौत

Share it:

    रामसूरत गुप्ता की रिपोर्ट
खलियारी-सोनभद्र। रायपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर फांसी लगाने से एक विवाहिता और एक कुएं में गीरने से युवक कि मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रायपुर थाना क्षेत्र के बिछीया गोसा कि है जहां जीवन्ती देवी पत्नी अनील उम्र 35 वर्ष रविवार कि रात अपने पति से किसी बात पर विवाद कर दुसरे कमरे में सोने चली गई सुबह पति ने उठने पर पत्नी को नहीं देखा तो खोजबीन शुरु की,इसी बीच घर से कुछ दूरी पर आम के पेड़ पर लटकी हुई मृत अवस्था में मिली सुचना पर पहुची रायपुर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । वहीं दूसरी घटना कोहरवल गांव निवासी सोनू पासवान पुत्र रमाकांत पासवान उम्र 30 वर्ष रविवार के देर रात परिवार में किसी बात को लेकर अनबन हो जाने के कारण गुस्से में होकर घर से चला गया काफी देर बाद जब घर नहीं लौटा तो परिजन ढूंढने लगे इसी बीच ख़ोजबिन के दौरान बगल में मौजूद कुएं में देखा गया तो कुएं में उतराया हुआ मिला जिससे कोहराम मच गया और शव को बाहर निकालकर पुलिस को सुचना दिया गया रायपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया युवक कि 3 वर्ष और 1 वर्ष की दो लड़की है ।
थाना प्रभारी बृजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि दोनों शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट के पश्चात अग्रीम कार्रवाई की जाएगी।