नौजवानो का किया गया रक्तदान किसी को जीवनदान देता है- नंदलालसोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा संगठन द्वारा संचालित 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत महारक्त शिविर का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा सोनभद्र के द्वारा जिलाध्यक्ष विशाल पांडे के नेतृत्व में जनपद के ब्लड बैंक रॉबर्टसगंज व दुद्धी ब्लड बैंक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिलाध्यक्ष नंद लाल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि चेयरमैन नगर पालिका रूबी प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख सदर अजीत रावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के द्वारा फीता काट कर किया गया। यहां भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता जी ने कहा कि नौजवानो द्वारा किया गया रक्तदान किसी को जीवनदान देता है भाजपा के अलावा कोई राजनीतिक संगठन इस तरह का कार्य नहीं करता।
सेवा ही संगठन को मूल मंत्र मानते हुए अपने नेता के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष युवा मोर्चा रक्तदान कर हजारों व्यक्तियों को जीवन दान देने का महान कार्य करता है। इसके लिए नौजवान बधाई के पात्र है कार्यक्रम में 73वें जन्मदिन पर 73 यूनिट रक्तदान किया गया विश्व के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से सेवा व सुशासन के संकल्प को जिले के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आज सिद्ध कर रहे हैं यह बहुत ही नेक कार्य है जो आगे भी अनवरत चलता रहेगा आप सभी को हमारी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशाल पांडे जी संचालन विनय श्रीवास्तव, रजनीश रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा, चंदप्रकाश जैन, धर्मवीर तिवारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल जिला महामंत्री राम सुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी , उदय नाथ, संतोष शुक्ला, बलराम जिला मंत्री अतुल पांडे उत्कर्ष पांडे विनीत अभय पटेल हिरेश आशीष केसरी संदीप मोनू रवि आलोक पांडे राजन तिवारी शिक्षक प्रकोष्ठ सयोजक बृजेश सैकड़ों नौजवान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।