कार के धक्के से बाइक सवार जीजा-साला की मौत Published Bytest Published on 23 Oct 2023 Share it: चोपन रामलीला देखने जा रहे थे दोनों युवकडाला (सोनभद्र):शनिवार की रात लगभग 11 बजे एक ही मोटरसाईकिल पर सवार दो लोग नवटोलिया से चोपन रामलीला देखने जा रहे थे कि वाराणसी शक्तिनगर मार्ग स्थित बग्घानाला पुल पर सामने से आर रही कार से दोनो गाड़ियो की आमने सामने टक्कर हो गई।जिसमें एक की मौके पर मौत हो गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दूसरे ब्यक्ति की भी मौत हो गई। दोनो मृतक आपस में सगे जीजा-साला बताये जा रहे हैं। ग्राम पंचायत कोटा के टोला नवटोलिया निवासी बबलू (35) पुत्र लक्ष्मन व राजीव कुमार (24) पुत्र हंसलाल एक ही मोटरसाईकिल पर सवार होकर रात्रि लगभग 11 बजे चोपन रामलीला देखने जा रहे थे । मोटरसाईकिल सवार बग्घानाल पहुँचे ही थे कि सामने से आ रही कार से आमने सामने दोनो गाड़ियो की टक्कर हो गई।टक्कर इतनी तेज थी की राजीव कुमार पुल के ऊपर से नीचे गिर गया,जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल बबलू को चोपन सीएचसी से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही बबलू की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन मौेके पर पहुँच कर बिलाप करने लगे। मृतक बबलू रिस्ते में राजीव का सगा जीजा लगता है।