दोस्तों के संग पिकनिक मनाने गया युवक नदी में डूबा

Share it:

  • जोरकहू पिकनिक स्थल पर नहाने के दौरान गायब हुआ युवक
  • गोताखोरों ने देर तक की तलाश, नहीं मिली सफलता
  • महुली (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के डूमरा ग्राम पंचायत में जोरकहू पिकनिक स्थल पर अपने दोस्तों के संग निकले युवक की कनहर नदी में डूब जाने की आशंका जताई जा रही है। महुली निवासी चंदन कुमार (22) पुत्र दिवाकर सिंह गोंड़़ रविवार को अपने दोस्तों के संग जोरकहू में पिकनिक मनाने गया था। शाम चार बजे के करीब वह नदी में नहाने उतरा लेकिन उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। दोस्तों का मानना है कि शायद वह गहरे पानी में चला गया हो और तेज बहाव के कारण नदी की धारा में समा गया हो। काफी खोज बीन के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर दोस्तों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचकर देर शाम तक युवक की तलाश करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है।