मारपीट में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत

Share it:

  • कुछ दिन पहले ही मायके आई थी कलावती
  • पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की विवेचना

  • महुली (सोनभद्र)। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव में हुई दो महिलाओं के बीच मारपीट में घायल महिला की मौत हो गई। बुधवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए मृतका के पिता चंद्रिका पुत्री सोमारू निवासी कटौली ने बताया कि मेरी बिटिया की शादी पिछले साल मई के महीने में नधिरा गांव में हुई थी। बिटिया कुछ दिनों पूर्व में ही मायके आई हुई थी। एक छोटी सी बात को लेकर रविवार को दोपहर में पड़ोस की महिला प्रतिमा ने हमारी बिटिया कलावती को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल दी। जिसको लेकर निजी हॉस्पिटल में भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया। चिकित्सकों के कहने पर इलाज के दौरान मंगलवार को दोपहर में कलावती को अपने घर लेकर चले गए। मंगलवार को आधी रात करीब 12 बजे अचानक तवियत बिगड़ी और कलावती की मौत हो गई। बुधवार को कोतवाली में तहरीर देकर उचित न्याय के लिए मांग किया है। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कटौली गांव में बीते 19 जनवरी को दोपहर में आमने सामने रहने वाले दो पड़ोस की महिला मारपीट किये थे। प्रतिमा पत्नी महेन्द्र ने कलावती देवी पुत्री चंद्रिका को मारकर शरीर के कई हिस्सों में जख्मी कर दी थी। बाईं पैर में जांघ फ्रैक्चर होनी की बात बताई गई। जहाँ निजी चिकित्सक द्वारा उपचार किया गया है। मृतका के पिता चंद्रिका के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।