विंढमगंज (सोनभद्र) : थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूडिसेमर ग्राम पंचायत निवासी अनिल पासवान की पत्नी संगीता देवी उम्र 30 वर्ष ने घरेलू कल के कारण जहर खाकर अचित हो गई जिसे आनन-फानन में परिजनों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर इलाज हेतु लाया गया मौके पर मौजूद फार्मासिस्ट रंजीत प्रसाद ने बताया कि उक्त महिला दो दिनों में आज तीसरी बार जहर खाई है। कल रात्रि को जहर खाने के बाद प्राइवेट डॉक्टर के पास इलाज करा कर अपने घर गई थी, घर जाने के पश्चात पुनः जहर खाई और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया उपचार करने के पश्चात ठीक होने पर घर भेज दिया गया, घर जाने के पश्चात पुन: जहर खाई जिसे फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया है प्राथमिक उपचार किया गया है हालत गंभीर देखकर अन्यत्र रेफर कर दिया गया। वहीं मौके पर मौजूद संगीता देवी के पिता बंधु पासवान निवासी धरतीडोलवा ने बताया कि मेरी पुत्री की शादी हुई 4 वर्ष बीत चुके हैं मेरी पुत्री को इसका पति ससुर और सास के द्वारा प्रताड़ित किया जाता है जिससे आजीज आकर मेरी लड़की जहर खाई है इसकी सूचना हमने थाने में भी दे दिया है वही पति अनिल पासवान ने कहा कि घरेलू छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होने के कारण घर में रखा सब्जी में छिटने वाली दवा पीली है इलाज हम कर रहे हैं।