वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट...)
विंढमगंज (सोनभद्र) : थाना क्षेत्र के बुटबेढवा ग्राम पंचायत में शुक्रवार की रात आदर्श नगर निवासी पुजा देवी उम्र लगभग 30 वर्ष पत्त्नी विजय कुमार पशु विभाग में कार्यरत हैं शांम को घर में आग ताप रही थी कि नाइटी में आग लग गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कड़ाके की ठंड के कारण घर में ही आग जलाकर ताप रही थीं। कि नाइटी के साथ-साथ स्वेटर में आग पकड़ ली। जिसके कारण शरीर जलने लगा। अपने आप को जलता देख उक्त महिला के शोर मचाने पर घर के लोग समेत पड़ोसी वहां पहुंचे तथा आग को बुझा कर उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज अस्पताल लाया, जहां उपचार किया तथा उन्हें बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया।