सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार और ग्रामीण समस्याओं को लेकर भाकपा करेगी 20 फरवरी को चोपन ब्लाक कार्यालय पर प्रदर्शनभाकपा की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड अनंत कुमार आनंद को दी गई श्रद्धांजलि।सोनभद्र। सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल के सदस्यों की नव वर्ष की पहली बैठक पटवध स्थित जिला क्षेत्रीय कार्यालय पर संपन्न हुई।
बैठक से पूर्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उपस्थित जिला कौंसिल सदस्यों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड अनंत कुमार आनंद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया। फिर पार्टी के सीनियर बसावन गुप्ता (पूर्व सीमेंट कर्मचारी नेता) की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा ने नव वर्ष की शुभकामनाए देते हुए पार्टी की वर्ष 2024 के कार्यों की रिपोर्टिंग और पार्टी के स्थापना के शताब्दी वर्ष पर 26 दिसंबर को कानपुर में संपन्न हुए शुभारंभ समारोह की रिपोर्ट को रखा और कहा कि यह वर्ष पार्टी के शताब्दी वर्ष का वर्ष है पार्टी की स्थापना 25-26 दिसंबर को सन् 1925 में कानपुर के ऐतिहासिक भवन मजदूर सभा भवन में हुई है, जिसका स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर अब तक एक गौरवशाली इतिहास है। किसानों, मजदूरों, नौजवानों के हक़ और मौलिक अधिकारों को लेकर पार्टी निरंतर संघर्ष में है। ग्रामीण को रोजगार के लिए मनरेगा, भूमिहीनों गरीबों के लिए वनाधिकार कानून, सूचना का अधिकार, सभी को राशन के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मजदूरों के लिए श्रम कानून, बैंकों का राष्ट्रीयकरण कराना आदि तमाम उदाहरण है जिसके लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों ने कुर्बानी दी और कम्युनिस्ट पार्टी ने लंबे समय तक आंदोलन चलाया है और सफलता भी मिली है । लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा मजदूरों के श्रम कानूनों में संशोधन, सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण, मनरेगा के बजट में लगातार कटौती, किसानों के सवालों की अनदेखी और बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी निजीकरण करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है जिसको रोकने के लिए लाल झंडे के लोग खेत से लेकर कारखाने तक लगातार संघर्षरत है और वर्तमान सरकार द्वारा कार्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने वाली निजीकरण करने वाली मंशा को कामयाब नही होने दिया जाएगा, आंदोलन से ही कम्युनिस्ट पार्टी की पहचान है। आरके शर्मा ने कहा इस बृहद क्षेत्रफल वाले जनपद में जो कि आदिवासी व वनवासी बाहुल्य है यहां सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जरूरतमंदों को इन सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा जिसके लिए कम्युनिस्ट पार्टी लोगों को लामबंद कर उनके सवालों के समाधान हेतु आंदोलन चलाएगी, जिसकी शुरुआत 20 फरवरी को जनपद के सबसे बड़े विकास खंड कार्यालय चोपन से किया जाएगा। इसके बाद सभी ब्लाक कार्यालयों पर प्रदर्शन करने रणनीति तय होगी। वर्ष के अंतिम माह दिसंबर में विकास भवन और जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया जाएगा।
भाकपा के पूर्व जिला सचिव कामरेड राम रक्षा ने कहा कि पार्टी स्थापना की सौवीं वर्षगांठ पर जनपद के सभी ब्लाकों के अंतर्गत पार्टी के कम से कम सौ सक्रिय सदस्यों को बनाने का लक्ष्य ही पार्टी शताब्दी वर्ष का सार्थक होगा और लक्ष्य को हासिल किया जाएगा। जिसका उपस्थिति कौंसिल सदस्यों ने समर्थन का स्वागत किया और उपस्थित कौंसिल सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में 20 फरवरी को चोपन ब्लाक कार्यालय पर प्रदर्शन करने के साथ ही पार्टी की 2025 सदस्यता और उसकी लेवी जनवरी माह में ही कंप्लीट करने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन पार्टी के सह सचिव देव कुमार विश्वकर्मा ने किया। बैठक में हृदय नारायण गुप्ता, कमला प्रसाद, विरेन्द्र सिंह गोंड, राम सुरत बैगा, राम जी बैगा, शिवनारायण, तारकेश्वर गुप्ता, पप्पू भारती उर्फ़ अनंत, फूलमती, बाबूलाल चेरो, राम लखन, चौधरी कोल, रघुवीर प्रसाद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।