चार वाहनों के टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत

Share it:

  • पहले बोलेरो से टकराया था ट्रक फिर अन्य वाहनों से टक्कर
  • हादसे में ट्रक व बाइक के चालक ने दम तोड़ा, 9 घायल
  • सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर नए साल के पहले दिन ही भयानक हादसा हुआ, हादसे में एक ट्रक चालक व एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि 9 घायलों को हिंडालको चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर से लोहे की प्लेट लादकर गाजियाबाद जा रही एक ट्रक का ब्रेक फेल होने से बुधवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। पिपरी थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि लोहे का प्लेट लेकर आ रही ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित हो गई थी और ढाल होने के कारण वह बहुत तेज गति से आ रही थी। पहले ट्रक ने एक बोलेरो में टक्कर मारी, टक्कर लगने के बाद एक पेड़ से जा टकराई जिससे उसमें सवार सभी 6 लोग घायल हो गए। बोलेरो को टक्कर मारने के बाद ट्रक ने सामने से आ रही एक कंटेनर को भी धक्का मारा तेज धक्के से कंटेनर पीछे जाकर जंगल में एक पेड़ से टकराकर खड़ा हो गया इस दौरान कन्टेनर से एक बाइक सवार भी टकरा गया और बाइक सवार भी छिटक कर नीचे चला गया। बगल से जा रही एसिड लदी टैंकर में भी धक्का लगाl एसिड लदी टैंकर के चालक जुगल किशोर ने बताया कि लोहा लदी ट्रक अनियंत्रित हो गई थी जिसके कारण इतना खतरनाक हादसा हुआl कंटेनर को टक्कर मारने के बाद लोहा लदी ट्रक वहीं रुक गई और उसमें लदा लोहा केबिन तोड़ते हुए ट्रक ड्राइवर के ऊपर आ गया जिससे चालक उसी में दब गया जिसके कारण उसके दर्दनाक मौत हो गईl ट्रक चालक नरेश एटा जनपद के मलावन थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का रहने वाला थाl हादसे में कंटेनर पर सवार चालक सुरजन सिंह और खलासी रिंकू निवासी एटा भी घायल हो गए बाइक सवार कमलेश और मनजीत निवासी कटौली थाना दुद्धि को भी चोटे आई हैंl बाइक सवार मनजीत को गंभीर चोट आई थी जिससे उसकी इलाज के दौरान हिंडालको चिकित्सालय में मौत हो गईl वही बोलेरो पर सवार सभी लोग किरबिल से डाला स्थित वैष्णो मंदिर दर्शन करने जा रहे थेl बोलेरो चला रहे राहुल निवासी किरबिल ने बताया कि बोलेरो में उसका भाई अजय, पत्नी सपना गुप्ता,अजय की पत्नी निशा, उसका लड़का हर्ष और भतीजा अयांश भी बैठे थे जिससे उन्हें चोटे आई हैंl सभी घायलों को हिंडालको चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है हादसे के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी राजेश चौबे ने क्रेन की सहायता से हादसे के बाद मलबे को हटाकर शव को बाहर निकलवायाl हादसा ग्रस्त वाहनों को किनारे कराकर यातायात बहाल करायाl