सोन नदी में दो युवती एक युवक डूबा

Share it:

  • युवतियों को ग्रामीणों ने बचाया, युवक की तलाश जारी
  • करगरा गांव में रिश्तेदारी में विवाह समारोह में आए थे तीनों, स्वजन में मचा काेहराम
  • सोनभद्र : चोपन थाना क्षेत्र के करगरा गांव में सोन नदी में नहाने गई दो युवतियां और एक युवक डूब गया। आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत कर युवतियों को बाहर निकाल लिया जबकि लड़के की तलाश करीब सुबह करीब नौ बजे से जारी है। घटना सुबह करीब आठ बजे की है। तीनों करगरा गांव निवासी नागेंद्र पाठक के घर वैवाहिक कार्यक्रम में आए थे। तीनों सोन नदी घूमने गये थे। इस दौरान नहाने गए तीनों डूब गए।
    करगरा गांव निवासी मुन्नीलाल पाठक के यहां विवाह था। उसमें मेहमान आए थे। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे भदोही जिले की निवासी दीपा, केवटा की साक्षी और भदोही के उदय करनपुर गांव निवासी युवक अंकित दूबे सोन नदी के किनारे घुमने गए थे। वहां उनका नदी में स्नान करने का मन कर दिया। इस पर तीनों नहाने लगे। इस दौरान लड़कियां डूबने लगीं तो शोर मचाया। इस पर अंकित उन्हें बचाने का प्रयास किया और खुद डूब गया। घटना देख कई ग्रामीण नदी में कूद गए और लड़कियों को बाहर निकाल लिया। वहां से उन्हें चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। जबकि चोपन व जुगैल थाना पुलिस अंकित की तलाश में जुटी हुई है। घटना के करीब पांच घंटे बाद भी उसका पता नहीं चल सका है। जुगैल और चोपन थाना पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है।