हाइवा के चपेट में आने से दो बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल

Share it:

गुरमा (सोनभद्र) । चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन रेलवे पुलिया से महज कुछ दूरी पर रविवार साय 3:00 के लगभग तेज रफ्तार से जा रही हाइवा ट्रक के चपेट में आने से दो बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से एम्बुलेंस द्वारा सभी घायलों को चोपन चिकित्सालय भेज दिया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार वाराणसी से दो बाइक सवार शक्तिनगर की तरफ जा रहे थे कि इसी दौरान सलखन रेलवे पुलिया से महज लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर पिछे से तेज रफ्तार से जा रही हाइवा ट्रक के चपेट में आने से दो बाइक सवार रवि चौधरी 18 वर्ष पुत्र राजकुमार भारती निवासी खालिसपुर कपिलधारा सारनाथ वाराणसी व आकाश राजभर 20 वर्ष पुत्र दिलीप राजभर निवासी पंचकोसी सारनाथ वाराणसी गम्भीर रुप से घायल हो गए स्थानीय लोगो के सहयोग से सभी घायल लोगों को इलाज हेतु चोपन चिकित्सालय भेज दिया गया।