फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत दिया गया प्रशिक्षण

Share it:

घोरावल (सोनभद्र): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल मे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को हुआ। बीसीपीएम अखिलेश कुमार ने घोरावल ब्लॉक के सभी एएनएम को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान से सम्बंधित लाजिस्टिक वितरण किया। उन्होंने बताया कि यह एक लाइलाज बीमारी है, जो दवा के सेवन से सिर्फ नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की निर्धारित दवा के सेवन से इस लाइलाज बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है। बताया कि इस बीमारी की सबसे खास बात यह है कि पांच से लेकर 15 वर्षों के बीच में इसके लक्षण प्रकट होना शुरू हो जाते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति स्वास्थ्य कर्मियों के सामने इस दवा का सेवन अनिवार्य रूप से करें। सिर्फ गर्भवती महिलाओं, एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को दवा का सेवन नहीं करना है।मौजूद एएनएम को बीसीपीएम अखिलेश कुमार, बीओसी आभा पटेल तथा रवि कुमार ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण व लाजिस्टिक दवा वितरण में एएनएम ऊषा, सुमन, अंजना, आशा, चिन्ता, बैजन्ती सहित घोरावल ब्लॉक की सभी 48 एएनएम मौजूद रही।