सोनभद्र में डायरिया से तीन लोगों की मौत

Share it:

  • स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भीखमपुर गांव में लगाया कैम्प
  • सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव में डायरिया से तीन लोगों की मौत मंगलवार व बुधवार को हो गई। एक महिला अपने मायके आई थी। गांव में सूचना पर बीते 2 दिन से स्वास्थ्य विभाग की टीम व आशा एनम लगातार गांव में कैंप कर रह रहे हैं । वही डिप्टी सीएमओ नगवा व चतरा नोडल प्रभारी डॉक्टर के• ए• बिंद व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पीएचसी चतरा (तियरा) शुभम त्रिपाठी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ शुक्रवार को दोपहर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को उबालकर पीने के पानी का सलाह के साथ-साथ बासी भोजन न करने की अपील किया। ग्रामीणों में क्लोरीन, जिंक, मेट्रोजिल, ओ आर एस दवाओं का वितरण भी किया गया। ग्रामीणों को 20 लीटर पानी में एक क्लोरीन टैबलेट डालकर पानी पीने की सलाह दी गई। बात करने पर पता चला कि गांव में तालाब से मछली मार कर ग्रामीण तीन चार दिन से खा रहे थे जिसकी वजह से ग्रामीणों को डायरिया की बीमारी से ग्रसित होना पड़ा। डॉक्टर ने कहा कि अगर गांव में उल्टी दस्त आदि की समस्या आती है तो आप नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर या पीएचसी चतरा (तियरा) पर जिला अस्पताल पर अवगत कराने के साथ-साथ 108 नंबर एंबुलेंस को भी फोन करें ।फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में चक्रमण कर रह रही है। गांव में एंटी लारवा दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम ने गांव में लगे सरकारी हैंडपंप के पानी को भी देखा व आसपास साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया।
    सूचना पर शुक्रवार दोपहर खंड विकास अधिकारी चतरा लाल जी शुक्ला,एडीओ पंचायत कौशलेंद्र विक्रम सिंह, सेक्रेटरी अखिलेश कुमार यादव गांव पर पहुंचे और गांव में आज से लगातार तीन दिन तक 50 से ऊपर सफाई कर्मियों को लगाकर साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया। खंड विकास अधिकारी चतरा ने बताया कि सफाई कर्मी विजय ग्राम पंचायत में बिल्कुल नहीं आता है और सफाई नहीं करता है।
    बीते 24 सितंबर मंगलवार को अंजलि 13 वर्ष पुत्री गोविंद जिसे पहले से बुखार भी था डायरिया ग्रस्त होने के बाद उसकी मौत हो गई वहीं ठीक अगले दिन बुधवार 25 सितंबर को नरेश 65 वर्ष पुत्र निरंजन की मौत डायरिया से हो गई। नरेश की हालात खराब होने पर घर वाले झोलाछाप डॉक्टर व झाड़ फूंक वालों से इलाज करने में लग गए थे। वही गांव के कन्हैया 21 वर्ष ,बंधुई 60 वर्ष ,ममता 12 वर्ष, कुसुम 21 वर्ष शंभू का 5 साल का पुत्र, चांदनी 32 वर्ष पत्नी रामचंद्र, सत्यम 3 वर्ष जो डायरिया ग्रसित हैं का इलाज चल रहा है। डा• शुभम त्रिपाठी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। गांव की लगातार मानीटरिंग की जा रही है।