विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत झारखंड बार्डर पर स्थित ग्राम पंचायत मुडीसेमर के जहकरवा टोला निवासी शोभनाथ पासवान पुत्र स्व जवाहिर पासवान के मकान से शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली, घर में कोई नहीं था और ताला बंद था। चोर मेन दरवाजे पर लगा ग्रिल चैनल से किसी प्रकार घुस कर कमरे की कुंडी तोड़कर कमरे में घुसे और नगद व जेवर की चोरी कर ली भुक्तभोगी शर्मीला देवी ने बताया कि मेरे पति हेदराबाद काम करते हैं और मैं अपनी बच्चों को पढ़ाई के वजह से दुद्धी रहती हुं और हर रविवार को घर आती हुं आज जब घर आई और जेसे ही मुख्य ग्रिल गेट खोली तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। मैंने आसपास के लोगों को हल्ला कर बुलाई और देखा की मेरे कमरे का दरवाजा की कुंडी तोड कर कमरे में रखे बक्से में एक सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल एक चांदी की लाकेट और तीन हजार नगद समेत कई अन्य सामान गायब है. कमरे का सामान भी बिखरा था. उन्होने तत्काल इसकी सूचना 112 डायल कर सुचना दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.और आगे की कार्यवाही में जुट गयी। मौके पर राकेश पासवान, अशोक पासवान, चम्पा देवी, मखनु पासवान आदि मौजूद थे।