पुत्री का उपचार करने झारखंड गया था परिवारवीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुटबेढवा ग्राम पंचायत में शिव मंदिर से लगभग 50 मीटर दूर घनी आबादी के बीच अनिल कुमार चौरसिया पुत्र मंगरु चौरसिया के रिहायशी मकान में बीती रात चोरों ने दरवाजे का कुंडी तोड़कर 40 हजार नगदी समेत लगभग तीन लाख का जेवरात चुरा कर ले गए। सूचना पर पहुंची स्थानी पुलिस ने मौके का मुआयना कर प्रार्थना पत्र के आधार पर गहन जांच कर रही है। थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में अनिल कुमार चौरसिया ने कहा है कि बीते एक जनवरी की शाम को अपने पुत्री का इलाज कराने हेतु घर में ताला बंद करके सपरिवार झारखंड राज्य के रांची चला गया था। इलाज कर करके जब मैं वापस आज सुबह अपने घर आया तो घर के बाउंड्री वॉल के अंदर गेट में लगी मजबूत ताले को चोरों के द्वारा तोड़ने के क्रम में कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश करके अलमारी में रखें मेरी पत्नी का जेवरात मांग टिका, नथिया, सोने की चेन, मंगलसूत्र, दो अंगूठी, झुमका, झालर, चांदी का पाजेब,पायल,चैन कीमत लगभग तीन लाख समेत 40 हजार नगद लेकर फरार हो गया। जिसकी सूचना सेल फोन के माध्यम से स्थानीय पुलिस को दिया जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल मौके पर आकर मुआयना किया तथा कुंडी तोड़ने में प्रयुक्त की गई लोहे की राड को अपने साथ ले गए।