वाशिंग मशीन का मोटर जलने से केबिल में लगी आग, घर जला

Share it:

विंढमगंज (सोनभद्र) : थाना क्षेत्र के मुडिसेमर ग्राम पंचायत में खान टोला पर गुरुवार दोपहर वाशिंग मशीन का मोटर गर्म होकर जलने के कारण घर के वायरिंग में आग लग गई। इससे मकान मालिक नसीम अहमद पुत्र अलाउद्दीन का खपरैल का मकान समेत जिवकोपार्जन हेतु रखे सामान जलकर राख हो गया, पास पड़ोस के लोग सेट घरों में आग ना पड़े इसके लिए मोटर चलाकर पानी से आग को बुझाया। मौके पर मौजूद शाहरुख खान ने बताया कि आज दोपहर में नसीम अहमद पुत्र अलाउद्दीन के खपरैल का रहायसी मकान में अचानक वाशिंग मशीन से धुआं उठने लगा जिसके कारण घर में लगे बिजली हेतु वायरिंग शॉर्ट सर्किट होने से आग निकालकर खपरैल के मकान में पकड़ लिया आग की लपट वधुआं उठता देख पास पड़ोस के लोग दौड़े तब तक खपरैल का मकान समेत घर में रखें अन्य वास्तु जलकर राख हो गई आनन फानन में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मोटर व समरसेबल चलाकर मकान से सटे अन्य घरों में आग न पकड़ ले इसके लिए बुझाया गया। अब मकान मालिक के पास रहने के लिए सिर्फ एक ही रूम बचा है आगजनी से लाखों रुपए की छती हुई है।