महज दो माह पूर्व ही हुआ था काजल का विवाह
सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के बोदार गांव में बुधवार को एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई। उसके शव उसके ही घर मे फंदे से लटका मिला। दुद्धी के रामनगर निवासी काजल चंद्रवंशी की शादी दो माह पूर्व ही कोन थाना क्षेत्र के बोदार गांव में हुई थी। घटना की जानकारी मृतका के पिता ने कोन थाने को लिखित तहरीर देते हुए दी। थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि मृतका के पिता अशोक चंद्रवंशी निवासी रामनगर दुद्धी ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि चार सितंबर बुधवार को मेरी बेटी काजल चंद्रवंशी पत्नी गोविन्द चंद्रवंशी निवासी बोदार थाना कोन ने फांसी लगा ली है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। लड़की का भाई घटना के एक दिन पहले ही विदाई कराने गया था। घटना के वक्त उसी के घर पर मौजूद था। साथ ही मृतका के ससुर भी घर पर मौजूद थे। जबकि उसका पति गोवा में काम करता है जो घटना के वक्त गोवा में था। पिता ने हत्या की आशंका जाहिर की है।