घोरावल (सोनभद्र): घोरावल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बिसरेखी की प्रधानाध्यापिका कौशर जहां सिद्धिकी को राज्य शिक्षक पुरस्कार (सैट 2023) से शिक्षक दिवस पर गोरखपुर में मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। बता दें कि कौशरजहाँ की नियुक्ति 2008-09 में प्राथमिक विद्यालय बिसरेखी में हुई जो कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है।
जहाँ पर उन्होंने लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक कर के शिक्षा का अलख जगाया। क्योंकि वहां के लोगो को दो वक्त की रोटी जुटाने में ही परेशान रहते हैं। शिक्षा के बारे में सोचना दूर की बात थी। ऐसी जगह पर होनहार अध्यापिका के प्रयास से प्राथमिक विद्यालय बिसरेखी जिले में शिक्षा गुणवत्ता के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाया है। और दूर दूर के कम से कम 10 गांव के बच्चे नामांकित हैं। बड़े बड़े प्राइवेट विद्यालयों को टक्कर देता है। जहाँ पर इनके समय मे विद्यालय में 250 से ऊपर हमेशा ही नामांकन रहता है और उपस्थित भी अच्छी रहती है। शिक्षक दिवस पर गोरखपुर में मुख्यमंत्री से सम्मानित होकर घोरावल लौटी। इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राइमरी स्कूल दुरावल खुर्द के शिक्षक कमलेश कुमार गुप्त को भी उसी मंच पर सम्मानित किया गया। जिस पर घोरावल बीआरसी मे खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कौशर जहाँ सिद्दीकी का स्वागत व सम्मान किया। और उन्हें इस ऊंचाई पर पहुंचने के लिए बधाई दी। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर अध्यापक दीनबंधु त्रिपाठी, राजीव कुमार, अविनाश चंद्र शुक्ला, धर्मराज सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने कौशर जहां और कमलेश कुमार को बधाई दी है।