सोनभद्र के सेनानियों की गौरव गाथा दिखेगी दूरदर्शन पर
भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दूरदर्शन केंद्र वाराणसी द्वारा सोनभद्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर फिल्म का निर्माण शुरू हो गया है। फिल्म निर्माण में सहयोगी विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी के अनुसार-दूरदर्शन टीम द्वारा जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के सेनानी बलराम दास केसरवानी, मिर्जापुर के गांधी कहे जाने वाले पंडित महादेव प्रसाद चौबे, पंडित प्रभा शंकर चौबे, पंडित देवेंद्र नाथ चौबे द्वारा स्वाधीनता आंदोलन में दिए गए योगदान को रेखांकित किया जाएगा। दूरदर्शन टीम द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े हुए स्थल शहीद उद्यान परासी, ग्राम तियरा, रॉबर्टसगंज नगर के चाचा नेहरू पार्क, सिंचाई डाक बंगला, स्वर्ण जयंती चौराहा, संस्कृत महाविद्यालय,सन 1921 में नगर के प्रथम चेयरमैन बद्रीनारायण केसरवानी द्वारा स्थापित कॉग्रेस कमेटी कार्यालय, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बलराम दास केसरवानी के आवास की शूटिंग की जा चुकी है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का साक्षात्कार भी लिया जा चुका है। दूरदर्शन केंद्र वाराणसी द्वारा सोनभद्र जनपद के रॉबर्ट्सगंज, घोरावल, दुद्धी तहसील के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जीवन वृत्त, सेनानी परिजनों का साक्षात्कार एवं स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े हुए स्थलों को क्रमशः इस फिल्म में शामिल किया जाएगा। यह फिल्म दूरदर्शन केंद्र एवं सोशल मीडिया पर प्रदर्शित किया जाएगा।