ट्रक के टक्कर से बस सवार छह लोग घायल, मची चीख पुकार

Share it:

  • कोयला लेकर अनपरा जा रहा था ट्रक, वाराणसी जा रही थी बस

  • रेणुकूट (सोनभद्र) । पिपरी थाना क्षेत्र में तुर्रा चौराहे के आगे नौकोठिया मोड पर रविवार की सुबह लगभग 7:30 बजे रोडवेज बस व कोयला लदी ट्रक की टक्कर में हुए हादसे में बस सवार छह लोग घायल हो गए, हादसे के वक्त बस में 22 यात्री सवार थे और 16 यात्री सुरक्षित बच गएl पिपरी पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर हादसे का जायजा लियाl पिपरी सीओ ने बताया कि मध्यप्रदेश के अमलोरी से वाराणसी जा रही रोडवेज की बस रिहंद बांध के आगे बढ़ी थी कि छत्तीसगढ़ से कोयला लादकर अनपरा की ओर जा रही ट्रक ने बस में टक्कर मार दीl कोयला लदी ट्रक के बस में टक्कर मारने के बाद बस के पीछे चल रही एक और ट्रक रोडवेज बस से लड़ गई जिससे बस में सवार 6 यात्री घायल हो गएl हादसे की सूचना पर पिपरी थाने के अपराध निरीक्षक श्री राम यादव तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य में जुट गए, पुलिस की सहायता से सभी घायलों को तत्काल हिंडालको चिकित्सालय ले जाया गयाl घायलों में शिवधान पुत्र रामलाल निवासी बराईडाड थाना म्योरपुर, जवाहरलाल खरवार पुत्र रामजियावन निवासी पाटी बोदरहवा थाना पिपरी, .सच्चिदानंद विश्वकर्मा पुत्र पीतांबर विश्वकर्मा निवासी ग्राम पड़वा मोड़ डालटेनगंज झारखंड, कमलेश लोहार पुत्र चतुरी लोहार निवासी मनीता जिला लातेहार, संतोष पुत्र हरिचरण निवासी मकरा थाना पिपरी व जितेंद्र शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी दसेदार थाना इनका जिला गढ़वा झारखंड शामिल है हादसे के बाद पुलिस क्रेन मंगा कर वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु कर दिया हैl