सीधी ने भोजपुर को 10 विकेट से हराकर अगले चक्र में किया प्रवेश

Share it:

सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ के आठवें दिन गुरुवार को क्रिकेट मैच का पहला मुकाबला भोजपुर बिहार और सीधी मध्य प्रदेश के बीच रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक प्रमुख श्री अजीत रावत जी के द्वारा टॉस करा कर मैच का शुभारंभ किया गया। सीधी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया सीधी की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए आदित्य पाण्डे जी ने 38 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 72 रन और कप्तान रोहित जी ने शानदार 6 चौके और 2 छक्के लगाकर नाबाद 59 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 189 रन पहुंचाया,भोजपुर बिहार की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए ,जवाब में भोजपुर बिहार , की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को टाई करा दिया ,बिहार की तरफ से दिव्यांशु ने 5 चौके और 3 छक्के की मदत से 49 रन और सचिन 4 छक्के और एक चौके की मदद से 40 रनों की पारी खेल कर मैच को टाई करा दिया ,पुनः सुपर ओवर का मैच कराया गया सुपर ओवर में भोजपुर बिहार ने पहले बल्लेबाजी कर एक ओवर में एक विकेट खो कर 14 रन का स्कोर बनाया जवाब में सीधी मध्य प्रदेश की टीम बिना विकेट खोए सुपर ओवर में मैच को जीत कर आगामी मैच में अपनी जगह पक्की कर ली हैं , अतः सीधी बिहार की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले आदित्य पाण्डे को पूर्व प्रधानाचार्य विजय शंकर पाण्डेय के द्वारा के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया साथ में विकाश मिश्रा, गौरव शुक्ला, पंकज मिश्रा अत्यादि लोग उपस्थित रहे ।