प्रमुख स्थलों पर इण्टरलाकिंग, यात्री शेड की व्यवस्था कराने का निर्णय
सोनभद्र। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक शनिवार को बोर्ड के सभागार में हुई। अध्यक्षता चैयरमैन रूबी प्रसाद व संचालन विजय कुमार यादव किया। बोर्ड की बैठक में पिछली बैठक के कार्यवाही की पुष्टि के साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। बैठक में सभी वार्डों के सदस्य द्वारा अपने-अपने वार्डाें के विकास कार्यों/जनहित के कार्यों पर चर्चा की गयी जिनके उचित निराकरण हेतु बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त बोर्ड ने नगर के प्रमुख स्थलों पर इण्टरलाकिंग, यात्री शेड की व्यवस्था, फलाई ओवर के नीचे सुन्दरीकरण कार्य, रेस्टोरेन्टों, माल, बडे़े होटलों से यूजर चार्ज की दर बढ़ाने, शेल्टर होम में ठहरने वालों से यूजर चार्ज लेने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त पशु पालकों द्वारा अपने पालतू गौवंशों को नगर में छुट्टा विचरण करते हुये पकड़े जाने पर उनके अर्थदण्ड तथा दैनिक खुराकी की वसूली की धनराशि की पूर्व से निर्धारित दरों को बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से बढ़ाने के लिये प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। नगर पालिका परिषद सोनभद्र की सीमा विस्तार के बाद सीमा में सम्मिलित ग्रामों में स्थित सरकारी जमीने, तालाबों आदि का हस्तान्तरण तहसील द्वारा अब तक नगर पालिका को उपलब्ध न कराने पर बोर्ड द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही के लिये अध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी को अधिकृत किया गया। उक्त के अतिरिक्त अध्यक्ष महोदय द्वारा नगर के चतुर्दिक विकास के सम्बन्ध में व्यापक प्रकाश डाला गया। बैठक अत्यन्त सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में सभी वार्डाें के सदस्य, अवर अभियन्ता सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे।