ट्रक चालकों को लूटने वाला लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दूसरा फरार

Share it:

  • गिरफ्तार आरोपित के पैर में लगी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती

  • पुलिस ने आरोपित के पास से कट्टा, 6750 रुपये व स्कॉर्पियो किया बरामद
  • सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के सुकृत के जंगल में मंगलवार की भोर में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गयी। इसमें वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौरा कला गांव निवासी सुजीत यादव घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे दबोच लिया जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से लूट की घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियों कार, एक तमंचाच व लूट का 6750 रुपया बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि तीन जनवरी की रात थाना रॉबर्ट्सगंज के सुकृत में एक ट्रक चालक से एक लाख रुपये लूटे गए थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। मंगलवार को पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि जिस ट्रक चालक से लूट हुई थी वही स्कॉर्पियो सवार आज फिर किसी घटना को अंजाम दे सकते है। इस पर गठित टीम ने बैजू बाबा मंदिर के पास अहरौरा से सुकृत जाने वाले मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान बिना नम्बर प्लेट एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी। टीम ने गाड़ी को रोकने के लिए इशारा किया किन्तु चालक ने तेजी से गाड़ी को चहलवा जंगल की तरफ मोड दिया। पुलिस टीम के पीछा कर घेराबंदी करने पर गाड़ी में सवार लोगों ने गाड़ी को छोड़ कर भागते हुए पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ फायर किया जिसमें एक व्यक्ति सुजीत यादव पुत्र सियाराम निवासी गौरा कला, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी गोली लगने से घायल हुआ। उसे इलाज हेतु अस्पताल भेजा दिया गया है। अन्य एक बदमाश कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसका नाम विशाल उर्फ अलगू यादव है जिसकी तलाश पुलिस टीम कर रही है । गिरफ्तार अभियुक्त ने घटना में शामिल अन्य साथियों के नाम बताए है जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाई गई है।