बुलेट प्रूफ जैकेट, कपड़े, ड्रग्स बनाने में आते कामसोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बीजपुर थाना क्षेत्र के महरिकला गांव में वन विभाग की टीम ने दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन बरामद किया है। इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जरहा रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर बीजपुर थाना क्षेत्र के महरीकला गांव में एक व्यक्ति के घर से चार संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। इनके पास से एक दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन मिला। आरोपित लवकुश पुत्र शिवचंद, शिवचंद पुत्र दशरथ,
अर्जुन पुत्र रिखन, राजन पुत्र सोमारु निवासी महरीकला ने बताया कि उन्होंने पैंगोलिन को परवतवा वन ब्लाक कंपार्टमेंट नंबर एक के वन क्षेत्र से पकड़ा था। वन विभाग ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। बता दें कि वन्य प्राणी पैंगोलिन दुर्लभ श्रेणी का जीव है। स्तनधारी यह जीव बहुत तेजी से विलुप्त हो रहा है। शर्मीले प्रवृत्ति के पैंगोलिन का भोजन चींटी है। यह धरती पर 60 करोड़ साल से पाए जाते हैं। इसके शरीर पर सुनहरी-भूरी स्केल्स होते हैं। पैंगोलिन की खाल की विदेशों में काफी मांग है। इसकी परतदार खाल का इस्तेमाल यौन शक्तिवर्धक दवाइयों, ड्रग्स, बुलेटप्रूफ जैकेट, कपड़े और सजावट के सामान के लिए किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पैंगोलिन की कीमत 50 लाख रुपये तक होती है।