इण्डियन बैक के कार्य प्रणाली से नाराज लोगों ने , सौंपा ज्ञापन

Share it:

  • शाखा प्रबंधक ने समस्या निस्तारण का दिया आश्वासन

  • गुरमा (सोनभद्र)। इंडियन बैंक मारकुंडी के कार्य प्रणाली से तंग आकर सैकड़ों खाता धारकों ने ग्राम प्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव के नेतृत्व में इंडियन बैंक मारकुंडी के शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ग्राम प्रधान ने बताया कि केवाईसी के नाम पर आए दिन गरीब मजदूर खाता धारकों को परेशान किया जा रहा है। बैंक के कर्मचारी भी अपने कार्यों का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहे हैं, जिसका खामियाजा आम जानता को भुगतना पड़ रहा है। इण्डियन बैक के शाखा मारकुंडी से नगवा ब्लाक के चिरुई,मड़कुड़ी,पल्हारी से लेकर चोपन ब्लाक के सुदूर पहाड़ी कनछ,कन्हौरा पकरी ससनयी से लेकर करगरा मीतापुर इत्यादि ग्रामीण अंचलों के गरीब लोग जुड़े हैं जो कि लगभग 50 किलो मीटर तक की दूरी तय करके बैक तक आते हैं। बैंक कर्मचारियों के खराब कार्य प्रणाली से ये गरीब मजदूर बैक का चक्कर लगाते लगाते परेशान हो जाते हैं। इन तमाम अनियमितताओं को देखते हुए क्षुब्ध खाता धारको ने उधम सिंह यादव प्रधान के नेतृत्व में सोमवार को धरना प्रदर्शन कर शाखा प्रबंधक चंदन सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस पर शाखा प्रबन्धक ने ज्ञापन को ध्यान में रखते हुए खाता धारकों की सभी समस्याओं को अविलंब हल करने का आश्वासन दिया। उक्त अवसर पर मुख्य रुप से अंजनी , सत्यम, मुरलीधर, संदीप , तारा देवी, राजमनी, गीता, गुलाब, सीताबी, कैलाश, राजेश लालमनी ,पन्ना, अवधेश, तेतरी, नीतू बिन्दु,सोनी, शारदा, राम औतर, अजय , मनीष इत्यादि लोग उपस्थित रहे।