पेंशनविहीन शिक्षकों ने बाँह पर काली पट्टी बांध कर किया यूनिफाइड पेंशन का विरोध

Share it:

  • पुरानी पेंशन की बहाली तक चलेगा अटेवा का आंदोलन

  • सोनभद्र। अटेवा (ऑल टीचर्स एंड एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष व NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर पूरे देश के शिक्षकों और कर्मचारियों ने 2 सितंबर से 6 सितंबर सभी शिक्षक व कर्मचारियों ने वहां पर काली पट्टी बांधकर के अपना कार्य करते हुए शांतिपूर्वक ढंग से NPS व UPS का विरोध करते हुए OPS बहाली की मांग की।जनपद सोनभद्र में अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य के नेतृत्व में शिक्षकों व कर्मचारियों ने NPS व UPS का विरोध किया।अटेवा प्रदेश प्रभारी महिला प्रकोष्ठ रंजना सिंह ने कहा कि हमारे लिए ना तो एनपीएस फायदेमंद है और ना ही यूपीएस फायदेमंद है हमें सिर्फ और सिर्फ ओपीएस ही चाहिए क्योंकि वास्तव में OPS के द्वारा ही हमें बुढ़ापे में शांतिपूर्वक अशोक में जीवन जीने के लिए एक ठीक-ठाक व्यवस्था मिल सकती है।अटेवा मण्डलीय मंत्री रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार को यदि शिक्षकों और कर्मचारियों के भलाई के लिए कुछ करना है तो वह पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दे।अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने कहा कि हमने अभी 2 सितम्बर से 6 सितम्बर तक शांतिपूर्वक ढंग से सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की माँग की है। यदि अभी भी सरकार पुरानी पेंशन योजना बहाल नही करती है कि तो हम सभी पेंशनविहीन साथी बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। अटेवा के पदाधिकारी सूर्यप्रकाश सिंह, कमलेश सिंह, सर्वेश तिवारी, उमा सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अरुण तिवारी, प्रभाशंकर मिश्रा, अजय कुशवाहा, राम मूर्ति, मनोज यादव , संतोष यादव, बीएन सिंह, आरडी कौशल, मनोज पटेल, महेश भारती, सौरभ सिंह,प्रवीण सिंह, संदीप जसवाल, प्रदीप गुप्ता, आलोक सिंह, प्रेम सिंह पटेल, राजेश कुमार ने शिक्षकों और कर्मचारियों का आह्वान करते हुए इस आंदोलन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम में जनपद सोनभद्र के हजारों शिक्षकों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।