विंढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के छत्तरपुर गांव के दो युवक की बाइक अनियंत्रित होने से गढ़ें में गिरने से एक युवक की मौत हो गई दुसरा घायल का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया । मृतक की पहचान छत्तरपुर निवासी संतोष कुमार (30) पुत्र रामदेव के रूप में की गई। वहीं, घायल युवक भी छत्तरपुर का हरिदर्शन 32 वर्ष पुत्र रामलाल है, मृतक के चचेरा भाई कृष्ण कुमार ने बताया कि दोनों लोग झारखंड राज्य के धुरकी थाना अंतर्गत कनहर नदी सुखलदरी घूमने गए थे दोनों वापस घर आ रहे थे तीव्र घुमाव आने से बाइक अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। हादसे में संतोष को गंभीर चोटें आईं, जबकि हरिदर्शन भी बुरी तरह घायल हो गया सुचना पर हम सभी परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां डाक्टर ने संतोष को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं हरिदर्शन को दुद्धी में ही इलाज हेतु रखा हम लोगों ने संतोष को लेकर एल के हास्पिटल वाराणसी में भर्ती करवाया जहां रविवार को इलाज के दौरान दोपहर 11 बजे
मृत्यु हो गई। इनके दो बच्चे हैं एक लड़की 7 वर्ष व एक लड़का चार वर्ष है पत्नी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं समाजसेवी शिव कुमार यादव ने बताया कि संतोष कुमार सरल स्वभाव और सुख दुःख में साथ रहने वाला व्यक्ति था आज उसके जाने से हम सभी गांव के लोग दुखी हैं।इसकी सूचना आज विंढमगंज थाना में लिखित प्रार्थना पत्र दे दिया हूं।वहीं थाना अध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया की प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है विधिक कार्रवाई की जा रही है।