आकाशीय बिजली से एक व्यक्ति की मौत, दो महिलाएं झुलसी

Share it:

  • महुआ के पेड़ के नीचे बैठा था जहानू कोल
  • घोरावल (सोनभद्र): स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी एरिया के मरनी गांव मे गुरुवार की शाम आकाशीय बिजली गिरी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कुछ दूरी पर रही दो महिलाएं बिजली की कड़क से अचेत हो गई। मरनी गांव के रहने वाले जहांनू 48 वर्ष की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनके स्वजन ने बताई। नन्हकू कोल ने पुलिस चौकी उभ्भा को सूचना देकर बताया कि उनके पिता जहानू कोल दोपहर तीन बजे महुआ के पेड़ के नीचे बैठे थे। वही थोड़ी सी दूरी पर उनके साथ गांव की दो महिलाएं मलतिया (40) तथा सरोज (30) भी बैठकर बातचीत कर रही थी। उसी समय बारिश शुरू हुई और आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से उनके पिता की मौत हो गई। उधर दोनो महिलाएं तेज बिजली की कड़कड़ाहत से अचेत हो गई। उनके स्वजन पास के ही निजी अस्पताल में उन दोनों का उपचार कराए। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उभ्भा चौकी इंचार्ज नवनीत चौरसिया ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है। सूचना पर शुक्रवार को शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।