गुरमा सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग स्थित सलखन क्षेत्र के भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के पास दो वाहनों की आपसी टक्कर में आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी चोपन भर्ती कराया गया। जहां से सभी को उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चोपन थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को लगभग 9 बजे सलखन क्षेत्र में बोलेरो और पिकअप के आपस में टकराने से विकास 28 वर्ष पुत्र रामप्रसाद निवासी पटवध बसकटवा टोला की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई वही बोलेरो चालक साहिल (22) पुत्र इरफान निवासी सलखन और उसके साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति को हल्की छोटे आई हैं। वही पिकअप पर सवार प्रमोद उर्फ काका पुत्र जयरामदास निवासी साईं हॉस्पिटल रॉबर्ट्सगंज थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र सुक्खू (45) पुत्र मुन्नीलाल निवासी भागीपट्टी थाना अहरौरा मिर्जापुर, नंदू लाल सोनकर (53) पुत्र स्वर्गीय गौरव सोनकर निवासी धर्मशाला रॉबर्ट्सगंज थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र, सुरेश सोनकर पुत्र राजा निवासी अज्ञात थाना अहरौरा मिर्जापुर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त हुये वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा कर यातायात बहाल कराया। वही इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर अभय सिंह ने घटना की बाबत बताया कि चार लोग गंभीर रूप से घायल होकर सीएचसी चोपन में लाया गया हैं। चारों की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।