अहरौरा के जंगल में ट्रक चालक से एक लाख की लूट

Share it:

सोनभद्र। अहरौरा घाटी में नकाबपोश लोगों ने ट्रक रोक कर उसके चालक की पिटाई की और उससे एक लाख रुपये की छिनैती की। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जुगैल थाना क्षेत्र के खरहरा गांव के हरदाहवा टोला निवासी ट्रक चालक विजय सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह तीन जनवरी को देवरिया से गिट्टी खाली कर भाड़ा लेकर डाला लौट रहा था। चार जनवरी को रात्रि करीब एक से डेढ़ के बीच में अहरौरा घाटी के पास बैजू बाबा पेट्रोल पंप से आगे सुकृत की तरफ आते समय बिना नंबर प्लेट की काले शीशे में सफेद रंग की स्कॉर्पियो से कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक किया। स्कॉर्पियो को ट्रक के आगे लाकर खड़ा कर दिया। फिर दोनों तरफ से कुछ लोग मुंह बांधकर गाड़ी पर चढ़ गए और उसे पीटने लगे। गाड़ी में रखा गिट्टी का भाड़ा एक लाख रुपये ले गए। ट्रक चालक विजय का कहना है कि मोबाइल न होने के कारण उसने कहीं सूचना नहीं दी। सीधे मलिक के ऑफिस चोपन गया। मालिक के कहने पर सुकृत चौकी पहुंचकर शिकायत की थी। अहरौरा थाने में तहरीर भी दी थी। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।