सोनभद्र। रेणुकूट नगर में स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। शाखा प्रबंधक अन्नू कुमारी ने स्टाफ क्लर्क सुरेश कुमार एम्प्लाई आईडी: 210485 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत थाना पिपरी में दी है।18 अक्टूबर 2024 को बैंक के निरीक्षण के दौरान कैश वाल्ट में 1.5 लाख रुपये की कमी पाई गई। वाल्ट में 23,48,807 रुपये होने चाहिए थे, लेकिन 21,98,807 रुपये ही मिले। प्रधान रोकड़िए सुरेश कुमार, जो वाल्ट की चाबी संभालते थे, ने स्वीकार किया कि उन्होंने दो चेक की राशि 99,000 और 51,000 निकाली थी, लेकिन उसकी एंट्री नहीं की।बैंक ने सुरेश कुमार को लट्ठूडीह शाखा में स्थानांतरित कर 24 अक्टूबर 2024 को निलंबित कर दिया। वर्तमान में, वह निलंबित हैं। बैंकिंग प्रक्रिया का उल्लंघन और विश्वासघात मानते हुए, बैंक ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज कराई है।पिपरी थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।