सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के डोडहर गांव में रविवार की रात बिजली के करेंट के झटके से एनटीपीसी कर्मचारी सतीश जयसवाल (45) घर की छत से गिरकर मौत हो गयी। वह छत पर खाना खाने गया था। वहां रोशनी कम होने के कारण बाहर लगे बल्व को घुमाने लगा। उसी दौरान करेंट के झटके से वह छत से नीचे गिर गया। परिवार वाले उसे रिहंद चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सतीश कुछ वर्ष पहले ही एनटीपीसी रिहंद में ज्वाइन किया था।