मच्छरों से बचाव के लिए 125 लोगों को बाटी गई मच्छरदानी

Share it:

  • बिड़ला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर विभाग से दिया सहयोग

  • रेणुकूट (सोनभद्र)। नगर में स्थित निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर विभाग द्वारा चोपन ब्लाक के कोटा ग्राम पंचायत के गौराही टोला में ग्रामीणों को मच्छरों से बचाव के लिए प्राथमिक विद्यालय परिसर में मच्छरदानी का वितरण किया गया,। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला मंडल की अध्यक्षा परिधि कोकाटे ने 125 ग्रामीणों को मच्छरदानी का वितरण किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा बरसात के समय में मच्छरदानी का अवश्य प्रयोग करें जिससे वे डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी से अपना बचाव कर सकते हैं। बरसात के मौसम में जगह-जगह पानी रुकने और झाड़ियां के हो जाने से मच्छर पनपने लगते हैं इसलिए मच्छरों से बचाव का उपाय भी जरूरी होता है। कम्पनी के सीएसआर विभाग की निवेदिता मुखर्जी ने भी ग्रामीणों को बरसात के मौसम में मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करने की सलाह दी और कहा कि इसका प्रयोग करके वह तमाम बीमारियों से बच सकते हैं इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र, अध्यापक व ग्रामीण मौजूद रहे।